
नाबालिक बच्ची के साथ किया गया छेड़खानी
प्रभारी निरिक्षक थाना चुनार मीर्जापुर प्रार्थीनी प्रमीला देवी पत्नी रामआसरे निवासी ग्राम मवैया थाना थाना चुनार जनपद मीर्जापुर की रहने वाली है पुत्री रूपा (काल्पनिक ) उम्र 14 वर्ष है ये कम्पोजिट विद्यालय मवैया सीखड मीर्जापुर में पढ़ती है स्कूल आने जाने के दौरान उसी गाँव का लड़का राजन प्रजापति पुत्र मुन्ना प्रजापति के द्वारा रास्ते मे मेरी द्वारा पुत्री के साथ छेड़खानी करता है दिनांक 2/11/2025 को दोपहर समय करीब 2.00 बजे घर पे मेरी पुत्री रूपा ( काल्पनिक )अकेले थी की विपक्षी उपरोक्त घर में घुसकर मेरी पुत्री के साथ अस्लील हरकते करने लगा तथा उसके गुप्तांगो को छूने लगा जब इस बात पर हम लोग विपक्षी के घर जाकर पूछे तो विपक्षी का पुत्र तथा 2 पुत्री ने हम लोगो को गालिया देने लगी और जान से मारने की धमकी भी देरहे थे । पीड़िता के मां द्वारा सख्त-शक्ति कार्रवाई करने की मांग की गई है और जल्द से जल्द आरोपी की गिरफ्तारी हो और उचित कार्यवाही करने की मांग की है और पीड़िता की माता की बयान पर प्रशासन द्वारा मुकदमा दर्ज कर लिया गया है उसे उपरांत उसे पीड़िता को मेडिकल के लिए भेजा गया