



नगर पालिका द्वारा रोड पर बालू फेक की गई घोर लापरवाही
आपको बताते चले कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी आचार्य जी मंदिर से होते हुए जरगो नदी में विसर्जन किया जाएगा इस बार भी रास्ते में गड्ढे होने के कारण नगर पालिका द्वारा रोड पर भस्सी नहीं फेंक कर केवल बालू फेंक दिया गया है गढ़ों में जो बालू है वह गाड़ी मोटर आने से वह धस जा रहा है जिसके कारण कोई भी अप्रिय घटना घट सकती है विसर्जन के समय बड़ी गाड़ियां ट्रैक्टर फोर व्हीलर पर लोग मूर्ति लेकर विसर्जन के लिए आते हैं अगर भससी फेंक दिया जाता तो वह मजबूती पकड़ लेता और गाड़ियां धसती नहीं नगर पालिका की यह लापरवाही बहुत ही निंदनीय है नगर पालिका के उच्च अधिकारियों से यह अपील है कि जल्द से जल्द उसे पर भस्सी डालने का कार्य करें जिससे कि कोई घटना न घट सके और उसे बचा जा सके जो भक्त विसर्जन के लिए आएंगे उनके साथ कोई दुर्घटना ना घटित हो इसका विशेष ध्यान दिया जाए और उस पर बालू की जगह भस्सी फेंका जाए जिससे कि वह मजबूती पकड़ ले और कोई भी गाड़ियां धसेना
चुनार थाने के पास जो पोखरा बना था विसर्जन के लिए माननीय विधायक अनुराग सिंह जी द्वारा लोकार्पण किया गया और विसर्जन का पूरा व्यवस्था वहां किया जाना था जिसका निरीक्षण चुनार एसडीएम और कोतवाल चुनार के अन्य अधिकारियों द्वारा निरीक्षण कर व भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ता भी निरीक्षण के दौरान उपस्थित रहे और यह भी कहा था कि विसर्जन इसी जगह पोखरे पर किया जाएगा और नगर पालिका द्वारा पोखरा में पानी की भी व्यवस्था कर दी गई थी फिर अचानक जरगो नदी में जरगो नदी में कर दिया गया अब उस पर जो खर्च गिर रहे हैं वह आम जनता पर ही पड़ेगा पूरी व्यवस्था वहां होने के बाद अब स्थान बदल दिया गया है फिर उद्घाटन का कोई मतलब नहीं निकल रहा है विधायक जी द्वारा उद्घाटन कर यह भी बताया गया था कि विसर्जन इसी जगह होगा विसर्जन के लिए वह स्थान चयनित किया गया था लेकिन अब वह स्थान बदल दिया गया है