
संवाददाता सुनील कुमार कुशवाहा की रिपोर्ट जिओ टीवी tar tv tst न्यूज़
कलश यात्रा के साथ शुभारंभ हुआ श्री राम कथा एवं महायज्ञ।
जनपद मिर्जापुर तहसील चुनार क्षेत्र अंतर्गत मिनी स्टेडियम मेंड़िया ग्राउंड पर लगा पूज्य सत्यमजी महाराज का पंडाल। कलश यात्रा में हजारों माताएं बहने ने कलश लेकर यात्रा को सफल बनाया। बाजे गाजे के साथ श्री राम की जय घोष नारा लगाते हुए कलश यात्रा में शामिल माताएं बहने नाचते गाते हुए यात्रा को सफल बनाईं। कार्यक्रम के संयोजक स्नेह फाऊंडेशन के उपाध्यक्ष दुर्गेश कुमार गुप्ता एवं मार्केटिंग मैनेजर सत्यम सिंह ने फाउंडेशन के सारे कार्यकर्ताओं संग बड़े ही शांति पूर्वक कलश यात्रा को श्री राम भक्तों द्वारा निकाले। जिसमें सुरक्षा व्यवस्था में पुलिस बल के साथ-साथ थाना प्रभारी भी मौजूद रहे। इस कलश यात्रा यज्ञ आचार्य श्याम जी मिश्रा के साथ-साथ कई आचार्य उपस्थित रहे। इस कलश यात्रा को शांति पूर्वक गति प्रदान करने के लिए पंकज गुप्ता (फाउंडेशन मैनेजर), अभिषेक कुमार (फाउंडेशन सुपरवाइजर), आशुतोष पाठक, अरविंद कुमार, गोपाल, शशि, गौरव कुमार, विशाल, अर्चना, वर्षा, प्रीति, मंजू एवं श्रीराम चंद्र के हजारों भक्त मौजूद रहे। वहीं पर अंत में कार्यक्रम आयोजन दुर्गेश कुमार गुप्ता एवं संदीप सिंह ने बताया कि कार्यक्रम आज से प्रारंभ है जिसमें प्रतिदिन सुबह में यज्ञ और शाम 5:00 बजे से श्री राम कथा का कार्यक्रम प्रारंभ होगा यह कार्य निरंतर 14 जुलाई 2024 तक चलेगा कार्यक्रम का समापन उसी दिन होगा।