
बावन द्वादशी के अवसर पर कुश्ती दंगल का हुआ आयोजन।
क्षेत्र के बावन जी स्थित विष्णू भगवान मंदिर पर बावन द्वादशी का पर्व धूम धाम से मनाया गया। यहां प्रत्येक वर्ष की भाति इस वर्ष भी वावन भगवान के प्रांगण में ग्राम प्रधान अजय कुमार यादव के नेतृत्व में कुस्ती दंगल का भव्य आयोजन किया गया जिसमें वाराणसी मीरजापुर के पहलवानों ने जोर आजमाइश किये जिसमें जितेन्द्र पहलवान कछवा बल्लू पहलवान वाराणसी के बीच 2 हजार की कुस्ती हुई जिसमें जितेन्द्र पहलवान बाजी मारी दुसरा कुस्ती अनिल पहलवान कछवा गुड्डू पहलवान डीएलडब्लू की बीच 5000 की कुस्ती हुई जिसमें गुड्डू पहलवान डीएलडब्लू को अनील पहलवान पटकनी देकर पांच हजार का इनाम जीता तीसरा कुस्ती विवेक पहलवान मेहंदीगंज और प्रमोद पहलवान कछवा के बीच 2 हजार की हुई उसमें प्रमोद पहलवान विवेक पहलवान को पटखनी देकर 2 हजार का इनाम जीता और चौथा कुस्ती उमेश पहलवान रूदौली लालू पहलवान लालपुर के बीच दंगल का सबसे बड़ी कुस्ती 21 हजार की हुई जिसमें समय के अनुसार दोनों कुस्ती बराबरी पर छूटी। वहीं दंगल कुस्ती के रेफरी अमृतलाल त्रिपाठी, नरेश यादव अपने कुस्ती के नियमों और बारिकी निगाहों से निर्णय देकर सभी दुरदराज आए पहलवानों और कुस्ती दंगल देखने वाले दंगल प्रेमीओ से बाहबाई लूटीं। वहीं दंगल के अन्त में मुख्य अतिथि रमेश कुमार पांडेय, सितई ने धन्यवाद ज्ञापित किया। उक्त अवसर पर धनेश मिश्रा,बल्ला यादव, सन्तोष प्रजापति, बबलू यादव,दया, मनोज यादव ,सूरज यादव,भोथू यादव, महेंद्र, मोहन विन्द सहित सैकड़ों ग्रामीण जनता उपस्थित रही।