

बिजली विभाग की लापरवाही, छतों के ऊपर से गया हुआ है हाइटेंशन की तार गांव के लोगों मैं बना हुआ है डर
- सूत्रों के हवाले से पता चला है कि जेई पैसे का करता है डिमांड*
चुनार,मिर्जापुर।रैपुरिया गांव के पटेल बस्ती में अनंत राम के दुकान से धर्मेंद्र सिंह के तक बने मकानों के ऊपर से हाईटेंशन बिजली की लाइन
गुजर रही है। गर्मी के दिनों में कई बार हाईटेंशन लाइन के तार टूट कर नीचे गिर चुके हैं। लोगों ने कई बार बिजली निगम के अधिकारियों को अवगत कराया मगर सुनवाई नहीं हो रही है।जिसकी वजह से ग्रामीण हमेशा किसी अनहोनी की आशंका से डरे रहते हैं।
दहशत में रहते हैं लोग
स्थानीय लोगों ने बताया कि तार टूटने से उनके घर में बिजली दौड़ लगी।घर में रह रहे लोगों को करेंट भी लग जाती है। अगर बिजली विभाग से जब मुआवजे की मांग की तो अधिकारी की तरफ से कोई जवाब नहीं आया। हवा चलने पर या भीषण गर्मी में तार आपस में टकराते हैं। जिससे तार से चिंगारी निकलती है। ऐसे में लोग अपने ही घरों में दहशत भरी जिंदगी बिताने को मजबूर हैं।इस समस्या को लेकर बिजली विभाग के अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के पास ग्रामीण गए हैं लेकिन अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं देते। वहीं सूत्रों से पता चला है कि जेई साहब हाइटेंशन तार हटाने के लिए 15 हजार रुपए की डिमांड कर रहा है।