
स्वतंत्रता दिवस पुरातत्व निदेशालय विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित
चुनार मिर्जापुर। शुक्रवार को क्षेत्रीय पुरातत्व इकाई, एवं अभिलेखागार वाराणसी उत्तर प्रदेश राज्य पुरातत्व निदेशालय के द्वारा हर घर तिरंगा कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम संत थॉमस इंटर कॉलेज लोवर लाइन चुनार में आयोजित किया गया। तिरंगा यात्रा निकाली गई ,चित्रकला प्रतियोगिता ,निबंध प्रतियोगिता रंगोली में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया निबंध प्रतियोगिता में प्रथम-तनिष्कॉ कक्षॉ-12 द्वितीय-दिव्या यादव कक्षॉ-9 तृतीय-उन्नति गुप्ता कक्षॉ-12 चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम -कहकसा अंजुमन द्वितीय-निशा कुशवाहा कक्षॉ-9 तृतीय- जाह्नवी मौयॉ रंगोली प्रतियोगिता ग्रुप एवं समस्त प्रतिभागियों को उत्तर प्रदेश राज्य पुरातत्व विभाग के क्षेत्रीय पुरातत्व अधिकारी (डॉ रामनरेश पाल )क्षेत्रीय पुरातत्व इकाई वाराणसी के द्वारा प्रमाण पत्र दिया गया जिसके मुख्य अतिथि संस्था प्रबंधक फादर संतोष जी हाथों से प्रमाण पत्र वितरण करवाया गया इस अवसर पर इकाई कार्यालय वाराणसी से रूपेश कुमार झा द्वारा शुभारंभ किया गया सुनील पाल नीरज पांडेय उपस्थित रहे व्यवस्थापक श्री साधन गुप्ता सर आदि अध्यापक अध्यापिका उपस्थित रहे