श्रीकृष्ण जन्मोत्सव धूम धाम से मनाया गया
शंख ध्वनि के बीच गूंजा जय कन्हैया लाल की जयघोष
चुनार। क्षेत्र में रात के 12 बजते ही जय कन्हैया लाल की गूंज से वातावरण श्रीकृष्णमय हो गया। चारों तरफ “भए प्रकट कृपाला दिन दयाला कौशल्या हितकारी” गुंज उठा। भगवान श्री कृष्ण की आरती हुआ इसके पश्चात् प्रसाद वितरण हुआ। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय में श्री कृष्ण जन्माष्टमी बड़े ही धूमधाम से मनाया गया , नन्हे मुन्ने बच्चों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया फिर प्रसाद वितरण हुआ। इस दौरान शाखा प्रभारी बीके बिनु, तारा, चनतारा,सुनीता पंकज भाई, जगदीश भाई सहित नगर के अन्य लोगों उपस्थित रहे। चुनार नगर कोतवाली में पंडित शिवकांत पाठक ने विधि विधान से पूजन कराया यहां यजमान अनिल मिश्रा पत्नी के श्वेता मिश्रा के साथ कन्हैया जी कि पूजा अर्चना किया।इस दौरान क्षेत्राधिकारी मंजरी राव, प्रभारी निरीक्षक रविंद्र भूषण मौर्य, कस्बा चौकी प्रभारी सुजीत कुमार सेठ सहित पुलिस कर्मी और बड़ी संख्या में क्षेत्र के लोग उपस्थित रहे।वही ग्रामीण क्षेत्रों श्रीकृष्ण जन्मोत्सव धूम धाम मनाया गया। सोनवर्षा गांव में पंडित जितेंद्र दुबे लल्ली गुरु के द्वारा श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व धूम धाम से मनाया गया। यहां पर रात्रि में जगराता का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र के खानपुर गांव के कलाकार गुड्डू तिवारी ने एक से बढ़ कर एक भजन, लोकगीत, निर्गुण, सोहर प्रस्तुत कर उपस्थित श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। भगवान का जन्म होते ही शंख कि ध्वनि गुंज उठा।”भए प्रकट कृपाला दिन दयाला कौशल्या हितकारी” बधइयां बाजे नंद के द्वारे आदि सोहर कि गूंज होने लगी। इस अवसर पर, कांति देवी,रिंकी दुबे,मनोरमा पांडेय, निर्मला पांडेय,भास्कर दुबे, एडवोकेट भाष्करानंद दुबे,अवधेश सिंह, राधिका सिंह,शिवकुमार पांडेय,शीतलेश्वर पाठक, संजय सिंह,बाहुबली विकास सिंह, सर्वेश पाठक,शिखा, साक्षी , आदित्य,राज दुबे,सहित बड़ी संख्या में भक्त श्रोता मौजूद रहे।।


