ब्रेकिंग न्यूज़: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में बादल फटने से भारी तबाही, मचैल माता यात्रा मार्ग पर 10 लोगों की मौत की आशंका।
जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में आज, 14 अगस्त 2025 को दोपहर 12:30 बजे, पड्डर सब-डिवीजन के चशोती गांव में मचैल माता मंदिर के यात्रा मार्ग पर बादल फटने की घटना ने भारी तबाही मचाई है। इस प्राकृतिक आपदा के कारण कम से कम 10 लोगों के मारे जाने की आशंका है, जबकि कई लोग लापता बताए जा रहे हैं। हजारों श्रद्धालु, जो मचैल माता यात्रा के लिए एकत्र थे, इस आपदा की चपेट में आ गए।
बादल फटने से अचानक आई बाढ़ ने लंगर के टेंट, सड़कों और वाहनों को बहा दिया, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। चशोती गांव का आधा से ज्यादा हिस्सा पानी और मलबे में डूब गया है, और मुख्य सड़कें व पुल क्षतिग्रस्त हो गए हैं, जिससे बचाव कार्यों में भारी चुनौतियां आ रही हैं।
जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई शुरू की है। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, सेना की डेल्टा फोर्स और स्थानीय पुलिस की टीमें राहत और बचाव कार्य में जुटी हैं।