

राजकीय महाविद्यालय चुनार में रंगोली प्रतियोगिता आयोजित
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी विश्राम सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, चुनार, मीरजापुर में आज दिनांक – 13 अगस्त 2025 को ‘ हर घर तिरंगा अभियान’ के अंतर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना एवं भातखंडे उमंग क्लचरल क्लब के संयुक्त तत्वावधान में तिरंगा रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की गई। महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ०) माधवी शुक्ला ने कहा कि तिरंगा रंगोली प्रतियोगिता से स्वयंसेवकों एवं छात्र -छात्राओं में राष्ट्र भावना जाग्रत होगा जिससे राष्ट्रवादी जनभावना विकसित होगा। उक्त तिरंगा रंगोली प्रतियोगिता में ग्रुप 1( प्रियांशी, जागृति एवं मधु) को प्रथम, ग्रुप2 ( जाह्नवी , कशिश) को द्वितीय तथा ग्रुप 4 ( सतीश एवं नीरज) को तृतीय स्थान पर रहे। डॉ अवधेश सिंह यादव, डॉ अरविंद कुमार एवं डॉ सत्येंद्र कुमार ने निर्णायक की भूमिका निभाई। उक्त कार्यक्रम का संयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ दीपक कुमार सिंह ने किया।साथ ही कजरी कार्यशाला के अंतर्गत रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । इसमें प्रथम स्थान समूह 5 (प्रियांशी भारती, आंशिक सेठ) द्वितीय स्थान समूह 6 (पूजा प्रजापति, आसमीन) एवं तृतीय स्थान समूह 7 (पारुल सोनी) ने प्राप्त किया। इस अवसर पर प्राचार्या प्रो डॉ माधवी शुक्ला ने परिणामों की घोषणा करते हुए कहा कि रंगोली से सकारात्मक ऊर्जा का विकास होता है। भातखंडे कल्चरल क्लब प्रभारी डॉ कुसुम लता ने रंगोली के महत्व को बताते हुए कहा कि रंगोली का भारतीय संस्कृति में महत्वपूर्ण स्थान है जो उत्सवों, त्योहारों और शुभ अवसरों पर घर के प्रवेश द्वार और पूजा स्थल को सजाने के लिए बनाई जाती है। निर्णायक मंडल के रूप में डॉ शेफालिका राय, डॉ अदिति सिंह एवं डॉ विद्या सिंह ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। संचालन डॉ शिखा तिवारी एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ रीता मिश्रा ने किया।उक्त कार्यक्रम में डॉ चंदन शाहू, डॉ गुरू प्रसाद सिंह,डॉ चंदन द्विवेदी, डॉ. अमित यादव आदि के साथ ही कर्मचारीगण एवं स्वयंसेवक , छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।