


राजकीय महाविद्यालय चुनार में तिरंगा रैली निकाली गई
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी विश्राम सिंह राजकीय स्नातकोत्तरभीमहाविद्यालय, चुनार, मीरजापुर में आज दिनांक 12 अगस्त 2025 को ‘हर घर तिरंगा अभियान’ के अंतर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में तिरंगा रैली निकाली गई। महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ०) माधवी शुक्ला ने झंडा दिखाकर रैली को रवाना किया। उन्होंने राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों एवं विद्यर्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि तिरंगा रैली से जनमानस में राष्ट्रवाद की भावना और प्रबल होगी। रैली में विद्यार्थियों ने ‘हर मन तिरंगा, हर घर तिरंगा, तिरंगा घर लाएं और सम्मान से फहराएं, तिरंगा हमारी शान है, भारत की पहचान है जैसे राष्ट्रवादी भावना से ओतप्रोत नारों से जन सामान्य को प्रेरित किया। समाजशास्त्र विभाग के प्राध्यापक डॉ० दीप नारायण ने ‘विजयी विश्व तिरंगा प्यारा’ झंडा गीत के माध्यम से स्वयंसेवकों एवं विद्यार्थियों में जोश भर दिया। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ दीपक कुमार सिंह ने रैली का संयोजन एवं डॉ विद्या सिंह ने सह- संयोजन किया।रैली में डॉ कुसुम लता, डॉ रजनीश, डॉ अवधेश सिंह यादव, डॉ विद्या सिंह, डॉ शिखा तिवारी, डॉ चंदन द्विवेदी, डॉ अमित यादव, डॉ रमेश चंद्र, श्री कुर्बान अली, अंजली दूबे, अभय यादव, विकास साहनी सहित 90 स्वयंसेवक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे । साथ ही महाविद्यालय में उमंग कल्चरल क्लब द्वारा आयोजित सात दिवसीय कजरी कार्यशाला में आज कजरी कार्यशाला के पंचम दिवस पर भातखंडे उमंग कल्चरल क्लब की प्रभारी डॉ०कुसुम लता के नेतृत्व में मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. मेहंदी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान आराधना देवी पंचम सेमेस्टर, द्वितीय स्थान स्वाति कुशवाहा बी ए प्रथम सेमेस्टर, तृतीय स्थान पर संयुक्त रूप से काजल भारती बीए प्रथम सेमेस्टर एवं खुशी कुशवाहा बी ए प्रथम सेमेस्टर रही. कार्यक्रम का संचालन डॉ.शिखा तिवारी एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ अदिति सिंह ने किया l निर्णायक मंडल में डॉक्टर अवधेश सिंह यादव, डॉक्टर अदिति सिंह एवं डॉक्टर शिखा तिवारी रहे. इस अवसर पर भातखंडे कल्चरल क्लब समिति के सभी सदस्य उपस्थित रहे ।