

अंबेडकर स्पोर्टिंग क्लब मिर्जापुर ने जीता फाइनल मुकाबला
दो दिवसीय फुटबॉल मैच का हुआ भव्य समापन
मुख्य अतिथि डॉ सुनील सिंह पटेल ने विजेता टीम को ट्रॉफी एवं पुरस्कार देकर किया सम्मानित
चुनार मिर्जापुर। जय जवान जय किसान फुटबॉल स्पोर्टिंग क्लब चुनार द्वारा आयोजित दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता में फाइनल मैच अंबेडकर स्पोर्टिंग क्लब मीरजापुर ने जीता। बुधवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में मीरजापुर ने शाहपुर स्पोर्टिंग क्लब बाबतपुर को 2-1 से शिकस्त दी। मीरजापुर की ओर से पहला गोल भानुचंद्र ने किया, जबकि दूसरा गोल आमिर के नाम रहा। बाबतपुर की ओर से संदीप ने एक गोल किया शानदार प्रदर्शन के लिए बाबतपुर के सागर को ‘बेस्ट प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ और अंबेडकर क्लब मीरजापुर के आयुष को ‘बेस्ट गोलकीपर’ का पुरस्कार दिया गया। मुख्य अतिथि डॉ. सुनील सिंह पटेल ने विजेता टीम के कप्तान रवि शर्मा को विजेता ट्रॉफी व पुरस्कार प्रदान किया। इसके पूर्व पहले सेमी फाइनल में मीरजापुर ने जय जवान जय किसान स्पोर्टिंग क्लब चुनार को 2-0 से हराया, जबकि दूसरे सेमीफाइनल में शाहपुर बाबतपुर ने राज नारायण स्पोर्टिंग क्लब कल्लीपुर को 2 गोल से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया। समापन अवसर पर शरद कुशवाहा, ज्योति प्रकाश सिंह,सौरभ श्रीवास्तव,मंत्री यादव, शिवपूजन यादव,अशोक पाल, मुन्ना शर्मा, कमेंटेटर सुनील कुमार कुशवाहा,लोधी यादव,विनोद सोनकर, अरविंद ,दूधनाथ सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित रहे।।