



चुनार से जमुई रास्ते पर तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने कल में मारी टक्कर जिससे वहां खड़े एक व्यक्ति की मौके पर हुई मौत दूसरे की हालत गंभीर
प्रशासन के द्वारा यह भी आश्वासन दिया गया कि जो भी मांगे हैं उसे जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा
स्थानीय लोगों तथा परिवार के लोगों ने किया चक्का जाम मृतक के पुत्र द्वारा तथा अन्य गांव के लोगों ने चक्का जाम कर दिया जिससे आवा गमन बाधित हो गया मौके पर पहुंची प्लीज प्रशासन मामले को शांत कर रही थी लेकिन मामला शांत नहीं हो पा रहा था जिसे देखते हुए मृतक के पुत्र ने गिरफ्तारी की मांग कर रहा था लेकिन ड्राइवर फरार हो गया था पुत्र का कहना था जब तक गिरफ्तारी नहीं होगी चक्का जाम नहीं छूटेगा काफी समझाने के बाद
चुनार एसडीएम राकेश कुमार वर्मा चुनार CO मंजरी राव द्वारा वहां चक्का जाम किए हुए लोगों को समझाया गया और वहां स्थानीय लोगों और पीड़िता को समझा कर रास्ते को खाली कराया गया उनकी कुछ मांगे और सरते थी जिसे प्रशासन ने पूरा करने का भी आश्वासन दिया है और एक्सीडेंट कर भागे हुए ड्राइवर को भी पकड़ने का जल्द से जल्द आश्वासन दिया गया है ड्राइवर के पिता को हिरासत में ले लिया गया है प्रशासन द्वारा बच्चों को शिक्षा के लिए ₹4000 दिया जाएगा ऐसा आश्वासन भी दिया गया और उसे गरीब महिला को सरकारी जमीन भी आवंटित कराई जाएगी ऐसा कहा गया तथा भारी संख्या में पुलिस प्रशासन वहां उपस्थित रही विभिन्न प्रकार की और कोई अप्रिय घटना ना घटे इसका विशेष ध्यान रखा गया तथा लोगों को समझा बूझकर मामले को शांत किया गया पीड़िता का यह भी करना था कि मेरे साथ इंसाफ हो और मुझे न्याय मिले
प्रथम सूचना रिपोर्ट(धारा 173बी. एन. एस. एस. के अंतर्गत)
प्रथम सूचना रिपोर्ट( धारा173बी. एन. एस. एस. के तहत)
धारा 281. 106. 125. 125. 324
थाना प्रभारी महोदय थाना चुनार जिला मीर्जापुर महोदय प्रार्थी यस जयसवाल पुत्र मंगल जयसवाल निवासी सरैया सिकन्दरपुर रोड जमुई थाना चुनार मीर्जापुर का मुल निवासी है आज दिनांक 24.07.2025 को सुबह लगभग 7.30 AM तक गाड़ी नम्बर UP67AF6565 का चालक अभय यादव पुत्र विजय यादव निवासी सरैया सिकन्दरपुर रोड जमुई थाना चुनार का निवासी है। अपनी स्कारपीयो गाड़ी को जमुई अन्डर पास की तरफ से तेज व लापरवाही पुर्वक गाड़ी चलाते हुवे दुसरी तरफ जहा मंगल जयसवाल जीनकी उर्म लगभग 40 वर्ष हैन्ड पम्प के पास खड़े थे जिन्हे जोरदार टक्कर मार दिया जो गम्भीर रूप से घायल हो गये जिनकी चचेरी अस्पताल में मृत्यु हुई है। तथा मौके पर सुनील प्रजापती उर्फ राजु पुत्र कालीका प्रसाद निवासी सरैया सिकन्दरपुर जमुई रोड थाना चुनार मीर्जापुर उम्र 45 वर्ष जो गम्भीर रूप से घायल हो गये है जिन्हे ट्रामा सेन्टर BHU रेफर कर दिया गया तथा मौके पर खड़ी सरस्तवती विश्वकर्मा पत्नी बबलु विश्वकर्मा उम्र लगभग 35 वर्ष पता उपरोक्त भी घायल हो गयी तथा स्कारपीयो गाड़ी टक्कर की वजह से राधा देवी पत्नी स्वर्गीय अशोक विश्वकर्मा की दिवाल व टीन शेट, हैण्डपम्प तथा अरुण की मोटर साईकल UP63AN1637 भी क्षतिग्रस्त हो गयी है। चुनार थाने पर सुचना दे कर मुकदमा लिखा जाए और उचित कार्यवाही किया जाए ।