
*ट्रांसफार्मर जले 24घंटेसे ऊपर , जेई व उच्च अधिकारी अपने में व्यस्त
*विद्युत विभाग मै घोर अनियमितता
जमुई।स्थानीय क्षेत्र के ग्राम सभा रैपुरिया में ट्रांसफार्मर जलने से जनता में भारी आक्रोश बना है और वहीं क्षेत्र के लोगों का कहना है कि ट्रांसफार्मर जले चार से पांच दिन हो गया है जबकि विभाग के पोर्टल पर शिकायत सं० UP17072509484 पर कर दिया गया है और जेई व उच्च अधिकारी को जनता कि परेशानी नहीं दिखाई नहीं देती । और वही सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा सरकारी व्यवस्थाएं मजबूत करने में लगे हैं । लेकिन जेई साहब सरकार के मनसा पर पानी फेड रहे हैं। लेकिन बंद लिफाफे में सरकार की धज्जिया उड़ा रहें हैं।
*ट्रांसफार्मर जला बिजली विभाग कुंभकर्ण बना
वहीं क्षेत्र के लोगों में चर्चा का विषय बना है कि चार से पांच दिन ट्रांसफार्मर जलने के बाद भी बिजली विभाग के उच्च अधिकारी अभी तक मौन से जनता मे जोड़ों से चर्चा हो रहा है कि ट्रांसफार्मर क्यों नहीं लग रहा है । और वही ग्रामीणों का कहना है कि ट्रांसफार्मर जल जाने के बाद जब इसकि शिकायत किया जाता है तब ट्रांसफार्मर एक सप्ताह के बाद आता है और उसके बाद पैसा का भी मांग भी किया जाता जब ग्रामीणों के द्वारा पैसा नहीं दिया जाता है तब जेई व उच्च अधिकारियों के द्वारा ट्रांसफार्मर नहीं भेजा जाता है। क्षेत्र के लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है क्या जेई व उच्च अधिकारियों के आंखो पर पट्टी बंधी है ।इसलिए जनता में भारी आक्रोश बना है।