
मातेश्वरी जगदंबा सरस्वती जी को 60 वीं पुण्यतिथि पर दी गई श्रद्धांजलि। चुनार मिर्जापुर।मंगलवार को नगर के लोअर लाइन स्थित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरी विश्व विद्यालय में संस्था की प्रथम मुख्य प्रशासिका मातेश्वरी जगदम्बा सरस्वती जी का 60 वीं पुण्य स्मृति दिवस के अवसर पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।इस दिवस को संस्था “आध्यात्मिक ज्ञान दिवस” के रूप रूप में मनाती है। सुबह सर्वप्रथम मुरली के बाद भोग लगाया गया।तत्पश्चात उपस्थित लोगों ने भोग ग्रहण किया।इस दौरान शाखा प्रभारी ब्रह्माकुमारी बीच बीके बिनु दीदी,तारा दीदी चांद तारा दीदी पंकज भाई जगदीश भाई अखिलेश पांडे संतोष यादव अफसर अली शिवानी साहनी बिंदु साहू सहित बड़ी संख्या में नगर क्षेत्र के लोग उपस्थित है