जिलाधिकारी महोदया जनपद मीरजापुर
द्वारा- उपजिलाधिकारी चुनार, मीरजापुर को दिया गया ज्ञापन
विषय – पक्का पुल से भरपुर तिराहा सड़क चौड़ीकरण में अति प्राचीन मन्दिर, मस्जिद, डाकघर को क्षति से बचाये जाने के सम्बन्ध में
पक्का पुल से भरपुर तिराहा तक सड़क चौड़ीकरण का कार्य हो रहा है। सड़क निर्माण हेतु पूरब के तरफ स्थित अति प्राचीन विष्णु मन्दिर, शिव मन्दिर, डाकार एवं मस्जिद सड़क के चौड़ीकरण में आरहे हैं जबकि सड़क के पाश्चिम तरफ पर्याप्त सरकारी जमीन है जिसका सड़क निर्माण में प्रयोग किया जा सकता है। इस सरकारी जमीन का उपयोग करके सड़क के पूरब की ओर स्थित अति प्राचीन ‘मन्दिर, मस्जिद एवं डाकघर को क्षति से बचाया जा सकता है।
नगर की प्राचीन मंदिर मस्जिद एवं डाकघर को क्षति से बचने हेतु पश्चिम की ओर की सरकारी जमीन का उपयोग करने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने के संबंध में ज्ञापन दिया गया और उचित कार्यवाही करने की भी अपील की गई जिससे किसी भी प्रकार का किसी को परेशानी ना उठाना पड़े चुनार डाकघर अगर टूटा तो काफी नगर वासियों को दिक्कत और परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। विज्ञापन देने में उपस्थित रहे व्यापार मंडल के अध्यक्ष यासीन राइन साथ में व्यापार मंडल के सभी कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे दिनांक-27.05.2026


