Saturday, December 6, 2025
Listmo — Dukandari Badhegi (Ad)
नई — Listmo

"Listmo लगेगा, दुकानदारी बढ़ेगी"

अपनी दुकान को डिजिटल बनाइए — ऑनलाइन बेचिए, मुनाफ़ा बढ़ाइए। Local customers, instant reach, और आसान सेटअप।

  • ऑनलाइन लिस्टिंग
  • कस्टमर मैनेजमेंट
  • हफ्तेवार रिपोर्ट
  • QR से पेमेंट
Listmo — Dukandari Badhegi (Ad)
नई — Listmo

"Listmo लगेगा, दुकानदारी बढ़ेगी"

अपनी दुकान को डिजिटल बनाइए — ऑनलाइन बेचिए, मुनाफ़ा बढ़ाइए। Local customers, instant reach, और आसान सेटअप।

  • ऑनलाइन लिस्टिंग
  • कस्टमर मैनेजमेंट
  • हफ्तेवार रिपोर्ट
  • QR से पेमेंट
Listmo — Dukandari Badhegi (Ad)
नई — Listmo

"Listmo लगेगा, दुकानदारी बढ़ेगी"

अपनी दुकान को डिजिटल बनाइए — ऑनलाइन बेचिए, मुनाफ़ा बढ़ाइए। Local customers, instant reach, और आसान सेटअप।

  • ऑनलाइन लिस्टिंग
  • कस्टमर मैनेजमेंट
  • हफ्तेवार रिपोर्ट
  • QR से पेमेंट
HomeUncategorizedमा0 मुख्यमंत्री जी के कर-कमलों से बेसिक शिक्षा विभाग के महत्वपूर्ण कार्यक्रमों...

मा0 मुख्यमंत्री जी के कर-कमलों से बेसिक शिक्षा विभाग के महत्वपूर्ण कार्यक्रमों के शुभारंभ, लोकार्पण कार्यक्रम का कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया

सोनभद्
मा0 मुख्यमंत्री जी के कर-कमलों से बेसिक शिक्षा विभाग के महत्वपूर्ण कार्यक्रमों के शुभारंभ, लोकार्पण कार्यक्रम का कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया सजीव प्रसारण
डी0वी0टी0 के माध्यम से छात्र-छात्राओं को ड्रेस, जूता, मोजा, स्वेटर, स्टेशनरी एवं स्कूल बैग आदि के लिए बटन दबाकर धनराशि की गयी स्थान्तरित

प्रदेश सरकार द्वारा शिक्षा व्यवस्था को बेहतर करने हेतु छात्र-छात्राओं के खाते में डी0वी0टी0 के माध्यम से धनराशि की जा रही स्थानान्तरित, बेसिक शिक्षा के स्तर में हो रहा बेहतर सुधार, स्मार्ट क्लास के माध्यम से भी बच्चों को दी जा रही है शिक्षा

मा0 मुख्यमंत्री जी के कर कमलों द्वारा बेसिक शिक्षा विभाग के महत्त्वपूर्ण कार्यक्रमों का  लोकार्पण/शिलान्यास का सजीव प्रसारण कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया, कलेक्ट्रेट सभागार में कार्यक्रम का शुभारंभ मा0 प्रभारी मंत्री श्री रवीन्द्र जायसवाल, जिलाधिकारी श्री बी0एन0 सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री अशोक कुमार मीणा, मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी ने दीप प्रज्जवलन व मॉ सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किये, इस दौरान मा0 मुख्यमंत्री जी के सम्बोधन का कलेक्ट्रेट सभागार में सजीव प्रसारण किया गया, इस मौके पर अनुसूचित जाति, जनजाति आयोग के उपाध्यक्ष श्री जीत सिंह खरवार, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री नन्दलाल गुप्ता, ब्लाक प्रमुख सदर श्री अजीत रावत, मा0 विधायक घोरावल के प्रतिनिधि श्री सुरेन्द्र मौर्या, श्री पुष्पा सिंह महिला मोर्चा अध्यक्ष, मा0 सदर विधायक प्रतिनिधि श्री विकास मिश्रा, जिला प्रभारी भाजपा श्री अनिल सिंह, श्री रमेश मिश्रा, पूर्व सांसद श्री नरेन्द्र कुशवाहा सहित सम्मानित जनप्रतिनिधिगण, अधिकारीगण एवं छात्र-छात्राओं ने मा0 मुख्यमंत्री जी के सम्बोधन को सुना। इस दौरान शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले शिक्षक/शिक्षिकाओं को मा0 प्रभारी मंत्री जी ने टैबलेट व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस दौरान मा0 मंत्री जी ने 5 स्मार्ट क्लास स्थापना, 5 आई0सी0टी0 लैब, 5 समर कैम्प, 5 निपुण सम्मान प्रमाण-पत्र का वितरण भी किये।
इस दौरान मा0 प्रभारी मंत्री जी ने उपस्थित जनमानस को सम्बोधित करते हुए देश के मा0 प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी व मा0 मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्य नाथ जी के नेतृत्व में बेसिक शिक्षा विभाग में शिक्षा व्यवस्था बेहतर हो रही है, मा0 मुख्यमंत्री जी ने आज डी0वी0टी0 के माध्यम से छात्र-छात्राओं को ड्रेस, जूता, मोजा, स्वेटर, स्टेशनरी एवं स्कूल बैग आदि के लिए 1200 रूपये प्रति छात्र के हिसाब से बटन दबाकर धनराशि स्थान्तरित किया गया, जिसमें जनपद सोनभद्र में 1 लाख 50 हजार 653 वेरीफाई छात्रों को बैग, जूता, मोजा आदि के लिए प्रति छात्र 1200 रूपये की धनराशि स्थानान्तरित की गयी, जनपद में 11 पी0एम0 श्री विद्यालय की स्थापना की गयी है, जनपद में कुल 4 हजार 12 टैबलेट शिक्षक/शिक्षिकाओं में वितरित किया जा रहा है, उन्होंने कहा कि लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा प्रदेश में 38 मुख्यमंत्री कम्पोजिट विद्यालय एवं 66 अभ्युवोदय कम्पोजिट विद्यालय का शिलान्यास किया गया, उन्होंने कहा कि बच्चों के शैक्षिक स्तर के साथ ही स्वास्थ्य और खेल-कूद क्रिया कलापों को प्रभावी ढंग से बनाने हेतु 21 मई से 14 जून, 2025 तक विद्यालयों में समर कैम्प का आयोजन किया जा रहा है, उन्होंने कहा कि जुलाई माह से स्कूल चलो अभियान प्रारंभ होगा, उसमें 5 से 14 वर्ष तक के बच्चोें को विद्यालय में भेजने के लिए प्रेरित किया जायेगा, इस कार्य में विद्यालय के समिति का भी सहयोग लिया जाये, मा0 मंत्री जी ने कहा कि आपरेशन सिन्दूर का नेतृत्व करने वाली भारत के दो बेटियों ने पाकिस्तान के नौ आतंकी ठिकानों को नष्ट करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभायी, आज भारत देश मा0 प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में जापान को पीछे छोड़कर विश्व की चौथी अर्थ व्यवस्था बना है, जिसमें देश की शिक्षा व्यवस्था बेहतर होना एक प्रमुख कारण है, उन्होंने शिक्षक बन्धुओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि शिक्षक राष्ट्र के समाज के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, वह बच्चो को इस तरह से शिक्षा दें कि शिक्षक की पहचान एक आई0डी0एल0 टीचर के रूप में बनें।
इस दौरान जिलाधिकारी ने बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा जनपद में किये जा रहे कार्यों के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए बताया कि निपुण भारत अभियान के अन्तर्गत कुल 1134 प्राथमिक विद्यालयों के सापेक्ष 941 विद्यालयों को निपुण घोषित किया जा चुका हैं तथा वर्ष 2024-25 में निपुण आकलन परीक्षा में जनपद उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 6वें स्थान पर पहुँच चुका है। नीति आयोग द्वारा जनपद के कुल 70 विद्यालयों में पैल लैब संचालित किया जा रहा है। इस मौके पर जिलाधिकारी ने उपस्थित मा0 मंत्री व सम्मानित जनप्रतिनिधिगण, छात्र-छात्राओं को धन्यवाद ज्ञापित किये। इस मौके पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री मुकुल आनन्द पाण्डेय, जिला विद्यालय निरीक्षक श्री जय राम सिंह, अपर जिला सूचना अधिकारी श्री विनय कुमार सिंह सहित अन्य सम्बन्धितगण उपस्थित रहें।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments