
होनहार ऋषभ को मिला सर्वश्रेष्ठ अभिकर्ता का सम्मान।
चुनार मिर्जापुर गुरुवार को भारतीय जीवन बीमा निगम वाराणसी मंडल द्वारा चुनार के होनहार अभिकर्ता ऋषभ सिंह को सुरभि इंटरनेशनल होटल वाराणसी में सर्वश्रेष्ठ अभिकर्ता का सम्मान प्रदान किया गया है। यह सम्मान भारतीय जीवन बीमा निगम द्वारा उन अभिकर्ताओं को दिया जाता है जो विगत कैलेंडर वर्ष में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने में सफल रहते हैं ।ऋषभ सिंह विगत चार वर्षों से एमडीआरटी क्लब मेंबर है। ऋषभ की सफलता पर उनके शुभचिंतकों ने उन्हें बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।इस अवसर पर सीनियर डिवीजन मैनेजर राजेश कुमार चौधरी , विपणन प्रबंधक संजय कुमार , प्रोडक्ट मैनेजर अतुल कुमार श्रीवास्तव सहित भारतीय जीवन बीमा निगम के अन्य कर्मचारी मौजूद रहे