
उत्तर प्रदेश स्वच्छ भारत मिशन में चुनार के घाटों को मिला तीसरा स्थान।
चुनार मिर्जापुर स्वच्छ भारत मिशन नगरी योजना अंतर्गत प्रदेश स्तर पर स्वच्छ घाट श्रेणी के अंतर्गत नगर पालिका परिषद चुनर को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। इस उपलक्ष में निदेशक स्थानीय निकाय निदेशालय उत्तर प्रदेश लखनऊ के उपस्थिति में नगर विकास मंत्री ए के शर्मा द्वारा स्थानीय निकाय निदेशालय उत्तर प्रदेश लखनऊ में दिनांक 4- 4 – 2025 को पुरस्कार वितरण एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। नगर पालिका परिषद चुनार का प्रतिनिधत्व कर रहे अधिशासी अधिकारी राजपति वैस ने पुरस्कार प्राप्त किया, इस अवसर पर सफाई और खाद्य निरीक्षक लालमणि भी उपस्थित रहे। इस उपलब्धि के पश्चात चुनार आगमन पर नगर पालिका अध्यक्ष मंसूर अहमद और सभी सभासदों ने स्वागत कर बधाई दिया ।