महाविद्यालय में युवा दिवस एवं स्वामी विवेकानंद जयंती कार्यक्रम आयोजित किया गया
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी विश्राम सिंह राजकीय महाविद्यालय मीरजापुर में आज दिनांक 12 जनवरी 2025 को राष्ट्रीय सेवा योजना, रोवर्स/रैंजर्स एवं राजनीति विज्ञान के संयुक्त तत्वाधान में राष्ट्रीय युवा दिवस एवं स्वामी विवेकानंद जयंती का आयोजन एवं प्रधानमंत्री जी के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण दिखाया गया गया। उक्त अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर माधवी शुक्ला ने स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम को प्रारंभ किया । प्राचार्य ने कहा कि युवाओं से ही भारत विकसित भारत की संकल्पना को तय समय में पूरा कर सकता है,उन्होंने युवाओं रोल मॉडल बनाने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉ रजनीश ने कहा कि विवेकानंद जी का दर्शन आध्यात्मिक राष्ट्रवाद से प्रेरित है, जो युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत है।उक्त अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने श्रमदान का स्वच्छता अभियान चलाया,तथा संगोष्ठी में – राष्ट्र निर्माण के लिए युवा सशक्तिकरण विषय पर अपना मत प्रस्तुत किया।इसी क्रम में डॉ चन्दन शाहू, डॉ शेफालिका राय, डॉ सत्येन्द्र कुमार ने युवाओं को संबोधित कर राष्ट्र निर्माण के लिए प्रेरित किया। सभी छात्र -छात्राओं को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के युवा संवाद एवं भारतमंडप से लाइव प्रसारण को दिखाया गया। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ दीपक कुमार सिंह एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ शिखा तिवारी ने किया।
उक्त अवसर पर डॉ कुसुमलता, डॉ देव कुमार, डॉ रीता मिश्रा, डॉ अवधेश सिंह यादव, डॉ राजेश कुमार, डॉ राजेंद्र कुमार, डॉ गुरु प्रसाद सिंह एवं पारसनाथ सिंह, जय प्रकाश सिंह सहित समस्त स्वयंसेवकों एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
+ There are no comments
Add yours