सुरभि शोध संस्थान चुनार
की ओर से कार्यक्रम आयोजित
मां गंगा की उतारी आरती,अखंड भारत का संदेश देकर पूर्वोत्तर भारत के बच्चों और अभिभावकों ने निकाली शोभायात्रा
सुरभि शोध संस्थान रामबाग के नेतृत्व में शनिवार को निकली शोभायात्रा में शामिल पूर्वोत्तर भारत के आसाम, नागालैंड, त्रिपुरा, मणिपुर, मिजोरम, सिक्किम आदि राज्यों के बच्चों व अभिभावकों ने अखंड भारत का संदेश दिया। विभिन्न झांकियों में देवी देवताओं व देशभक्तों का स्वरूप धरे जनजातीय बच्चे भारतीय संस्कृति के ध्वजवाहक के रूप में नजर आए। चुनार किला ग्राउंड से निकली यात्रा में शामिल देशभक्ति और भक्ति गीतों पर लोग झूमते चल रहे थे।
सुरभि के सूर्यकांत जालान, अमित चतुर्वेदी, श्रुतिभूषण मिश्रा, एन के पांडेय की देखरेख में निकली शोभा यात्रा में शामिल लोग भारत माता के जयघोष के साथ आपसी प्रेम व भाईचारे का संदेश देते दिखाई दिए। भारत मां की झांकी, प्रभु श्रीराम, श्री कृष्ण, भोलेनाथ, राधा-कृष्ण, सोनभद्र के थारू नृत्य समेत अन्य झांकियों समेत अन्य दृश्य कश्मीर से
कन्याकुमारी तक एक भारत का संदेश दे रहे थे। शोभा यात्रा में राधाकृष्ण वनवासी छात्रावास, हनुमान प्रसाद सत्यनारायण पोद्दार इंटर कालेज रामबाग व इंटर कालेज डगमगपुर में अध्ययनरत हजारों जनजातीय बच्चे तथा अभिभावकों समेत विभिन्न साजाजिक संगठनों के लोग शामिल रहे। श्री प्रभात भजन बोल बम सेवा
चुनार में निकली देशज दिवस शोभायात्रा में थारू नृत्य करते सोनभद्र के कलाकार, चौक बाजार, मेन मार्केट, अग्रवाल कलेक्शन तिराहा, रामघाट आदि मार्गों से होते हुए बालूघाट स्थित गंगा तट पर यात्रा पहुंची। पंकज अग्रवाल व शिखर अग्रवाल ने यात्रा की आगवानी करते हुए पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। अंत में गंगा पूजन के बाद आरती करते
हुए विश्व कल्याण व देश-प्रेम की भावना के साथ गंगा को अविरल व निर्मल बनाने का संकल्प लिया गया। इस दौरान किशन अग्रवाल, ई. राजबहादुर सिंह, आरएसएस के जिला प्रचारक आलोक, बीके तारा, चंद्रहास गुप्ता, ज्ञानेंद्र पांडेय सभासद गौतम, अमित गुप्ता, कौशलेश गुप्ता, संतोष गुप्ता, आदि नगर के सम्मानित लोग उपस्थित रहे
+ There are no comments
Add yours