आये दिन कोर्ट में हडताल से वादकारी हलकान
प्रभावशाली को दरकिनार कर तहसीलदार ने किया इंसाफ़

चुनार,मीरजापुर। प्राप्त जानकारी के अनुसार तहसील चुनार में भ्रष्टाचार मे लिप्त अधिकारियों के विरुद्ध अधिवक्ता समीति के तत्वाधान में अधिवक्ताओं ने तहसील परिसर में चक्रमण कर नारेबाजी की । वुद्धवार को अधिवक्ता प्रवीण कुमार पाण्डेय ने अधिवक्ता समीति में तहसीलदार पर खिलाफ भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए लिखित शिकायत की गई।जिसपर समीति ने विचार विमर्श करतें हुए अध्यक्ष महेन्द्र सिंह व कार्यकारिणी के सदस्यों ने तहसीलदार से मिलकर कहा कि विना प्रतिवादी पक्ष को साक्ष्य का अवसर दिये व विना प्रक्रिया का अनुपालन किये गलत ढंग से पत्रावलियो मे आदेश किया जा रहा है जो गलत है ऐसी स्थिति में पुर्नस्थापना प्रार्थना पत्र लेकर आवश्यक कार्यवाही की जाए। लेकिन उनके द्वारा अध्य्क्ष व सदस्यो के बातो को अनसुना कर दिया। ब्यवहार ठीक न होने से अधिवक्ताओं ने तहसील परिसर में चक्रमण करते हुए नारेबाजी किया और न्यायिक कार्य से विरत रहें। वही उपरोक्त के संबंध में पुछे जाने पर संबंधित अधिकारी योगेन्द्र शरण शास तहसीलदार चुनार ने बताया कि शाशन के मंशा के अनुरूप पाच वर्ष से अधिक विचारण कि पत्रावली निस्तारण के क्रम में पत्रावली का निस्तारण किया गया है जो विधी के अनुरूप है तथा पत्रावली में उपलब्ध साक्ष्यों का परिशीलन उपरांत निर्णय पारीत है यदि विपक्षी को निर्णय में कमी प्रतीत होती है तो हम पहली अदालत के निर्णय के विरुद्ध संबंधित कोर्ट में अपील दाखिल कर अनुतोष प्राप्त किया जा सकता है। जो वादी को अपीलीय हक प्राप्त है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours