

ख़बर सोनभद्र से
छठ पूजा बड़े उत्साह उल्लास के साथ मनाया जाता है
आज बता दे कि ग्राम पंचायत बरकरा तालाब पर छठ पूजा धूमधाम से मनाया हैं छठ पूजा लोग भगवान सूर्य की पूजा करते हैं छठ पूजा एक हिन्दू त्योहार है जो मुख्य रूप से विहार उत्तर प्रदेश झारखण्ड से मनाया जाता है और इस दिन भक्ति छठ मईया और भगवान सूर्य की पूजा अर्चना और कठिन व्रत का पालन करते हैं हिन्दूओ के महत्वपूर्ण धार्मिक त्योहारों में से एक माने जाने वाला छठ पूजा 4 दिनों तक चलता है य़ह साल में दो बार चैत्र एवं कार्तिक महिने में मनाया जाता है कार्तिक माह में आने वाले इस महापर्व की शुरुआत हैं 5 नवम्बर को नहाय खाय से होगी है वही इसका समापन 8 नवम्बर उगते सूर्य को अध्र्य देने के साथ होगा और छठ पूजा कठिन व्रत रखा गया है और हर स्थानों पर शासन प्रासन डटे रहते हैं किसी भी प्रकार का समस्या नहीं होगी तालाबों के किनारे खड़े होकर महिलाओं ने सूर्य भगवान को इंतजार करते रहते हैं और दूर दरार से आये हुए लोगों ने छठ मईया को देखने आते हैं और सभी कार्यकर्ता लोग इकट्ठा होकर साफ सफाई का विशेष कार्यक्रम में शामिल होते हैं
सोनभद्र से राजेश कुमार की रिपोर्ट