स्काउट गाइड स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, चुनार मीरजापुर में तिलक रोवर क्रू एवं गार्गी रेंजर टीम द्वारा भारत स्काउट गाइड स्थापना दिवस मनाया गया । इस अवसर पर महाविद्यालय में भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्राचार्य डॉ राम निहोर ने छात्र छात्राओं को स्काउट गाइड के कर्तव्यों के विषय में बताते हुए कहा कि स्काउट गाइड हमें विषम परिस्थितियों के लिए तैयार करता है। भाषण प्रतियोगिता में डॉ दीप नारायण, डॉ शेफालिका राय एवं डॉ विद्या सिंह ने निर्णायक मंडल के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान जागृति विश्वकर्मा, द्वितीय स्थान काजल एवं तृतीय स्थान मीनू बी एस सी तृतीय सेमेस्टर ने प्राप्त किया। कार्यक्रम का संचालन रेंजर प्रभारी डॉ शिखा तिवारी एवं धन्यवाद ज्ञापन रोवर लीडर डॉ रजनीश ने किया। इस अवसर पर डॉ कुसुम लता, डॉ सूबेदार यादव, डॉ देव कुमार, डॉ अवधेश कुमार यादव, डॉ अरुणेश कुमार, डॉ मनोज कुमार प्रजापति , डॉ अरविंद कुमार, समस्त कर्मचारी एवं समस्त रोवर्स रेंजर्स उपस्थित रहें।
+ There are no comments
Add yours