चुनार में आगामी त्यौहार को देखते हुए चुनार का तथा कोतवाल द्वारा निकाला गया नगर में रूट मार्च
चुनार CO महोदया मंजरी राव व चुनार कोतवाल रविंद्र भूषण मौर्य तथा पैरामिलिट्री और पीएससी पुरे नगर का भ्रमण किया गया आगामी त्यौहारों धनतेरस दीपावली भैया दूज गोवर्धन पूजा तथा छठ पूजा को देखते हुए यह रूट मार्च चुनार थाने से होकर के चुनार बालू घाट संतोषी माता मंदिर से होते हुए रस्तोगी तिराहे से होते हुए स्टेट बैंक के रास्ते से लाल दरवाजा बैंक ऑफ़ बड़ोदा होते हुए चुनार चौक में से होते हुए जाकर थाने पर समाप्त हुआ किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय घटना ना घटे उसे देखते हुए चुनार सीईओ द्वारा पूरे चुनार नगर का भ्रमण किया गया सुरक्षा की दृष्टि को देखते हुए यह रूट मार्च पूरे चुनार नगर में निकाला गया और पुनः एक बार रात को भी भ्रमण किया जाएगा उपस्थित रहे कोतवाल रविंद्र भूषण मौर्य चौकी इंचार्ज उदय नारायण कुशवाहा सत्येंद्र यादव क्राइम इंस्पेक्टर विमलेश कुमार सिंह हमराही सिकंदर यादव आदि लोग उपस्थित रहे रूट मार्च में
+ There are no comments
Add yours