नन्दिनी ने शिमला में आयोजितऑल इंडिया डांस स्पोर्ट चैंपियनशिप 2024 में प्राप्त किया प्रथम स्थान।

नन्दिनी ने शिमला में आयोजितऑल इंडिया डांस स्पोर्ट चैंपियनशिप 2024 में प्राप्त किया प्रथम स्थान।

नंदिनी के साथ मां मीनाक्षी सेन को भी किया गया सम्मानित।

नंदिनी ने पूर्व में भी जीते हैं कई राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय डांस प्रतियोगिता।

चुनार हिमाचल प्रदेश के शिमला में शनिवार व रविवार को आयोजित ऑल इंडिया डांस स्पोर्ट्स चैंपियनशिप – 2024 के क्लासिकल डांस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया साथ ही डांस प्रतियोगिता में जज की परीक्षा में प्रथम श्रेणी प्राप्त कर उत्तर प्रदेश की ओर होने वाले आगामी प्रतियोगिता में जज बनने का अधिकार भी प्राप्त किया है। नंदिनी ने प्रतियोगिता जीतकर अपने माता पिता सहित देश का मान भी बढ़ाया है।नंदिनी ने इससे पूर्व उत्तराखंड नैनीताल (रामनगर) में आयोजित नेशनल डांस स्पोर्ट चैंपियनशिप 2024 सेमी क्लासिकल डांस प्रतियोगिता अंडर-19 मे नंदिनी दो प्रतियोगिताओं में भाग लिया और दोनों ही प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर दो गोल्ड मैडल प्राप्त करने में सफल रही। साथ ही भारत नेपाल स्पोर्ट फेस्टिवल 2023 में आयोजित अंडर -19 सेमी क्लासिकल डांस प्रतियोगिता में तीसरा स्थान,उत्तर प्रदेश उत्तराखंड स्पोर्ट्स चैंपियनशिप 2023 अंडर-19 सेमी क्लासिकल डांस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान ,शिमला में आयोजित राज्य स्तरीय डांस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान और मुरादाबाद में द्वितीय स्थान प्राप्त करने में सफल रही। नंदिनी ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता,भाई बहन और गुरुजनों को दिया। साथ ही मां मीनाक्षी सेन को अपना आदर्श बताते हुए कहा कि मेरी मां मेरे लिए हमेशा प्रेरणादायक रही है । नंदिनी की सफलता पर उनके शुभचिंतकों ने बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। ज्ञात हो कि नंदिनी के पिता त्रिवेणी लाल सेन मिर्जापुर में अपराध शाखा में निरीक्षक के पद पर कार्यरत है, और पूर्व में जिले के चुनार व कछवा थाने पर प्रभारी निरीक्षक के पद पर तैनात रहे हैं।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours