राजकीय महाविद्यालय चुनार की छात्रा बबीता ने जीता गोल्ड मेडल *स्वतंत्रता संग्राम सेनानी विश्राम सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय चुनार मीरजापुर

*राजकीय महाविद्यालय चुनार की छात्रा बबीता ने जीता गोल्ड मेडल *स्वतंत्रता संग्राम सेनानी विश्राम सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय चुनार मीरजापुर के समाजशास्त्र विषय की छात्रा बबीता कुमारी ने महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ वाराणसी द्वारा आयोजित क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता (10 किलोमीटर) में गोल्ड मेडल जीतकर महाविद्यालय का गौरव बढ़ाया है। यह प्रतियोगिता आज दिनाँक 26 अक्टूबर 2024 को श्री बलदेव पी जी कॉलेज बड़ागांव, वाराणसी में आयोजित हुई थी जिसमें महाविद्यालय के टीम का नेतृत्व बीएड विभाग के प्रभारी डॉ वक़ार रजा कर रहे थे। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ राम निहोर, क्रीड़ा प्रभारी श्री अरविंद कुमार, समाजशास्त्र विभाग के प्रभारी डॉ रजनीश, सह प्रभारी डॉ दीप नारायण सहित पूरे महाविद्यालय ने इस विशिष्ट उपलब्धि पर बबीता को बधाई दी एवं उज्जवल भविष्य हेतु शुभकामनाएं प्रेषित की। इससे पूर्व बी ए द्वितीय वर्ष की छात्रा प्रिया निषाद ने तैराकी प्रतियोगिता 800 मीटर (फ्री स्टाइल) में गोल्ड मेडल जीता एवं एम एस सी भौतिकी की छात्रा सपना प्रजापति का चयन उत्तर पूर्वी अन्तर विश्वविद्यालयी फुटबाल प्रतियोगिता हेतु महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ वाराणसी की टीम में हुआ है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours