राजकीय महाविद्यालय चुनार में नैक पीयर टीम का मूल्यांकन एवं एग्जिट मीटिंग सम्पन्न

राजकीय महाविद्यालय चुनार में नैक पीयर टीम का मूल्यांकन एवं एग्जिट मीटिंग सम्पन्न
स्वतंत्रता स्वतंत्रता संग्राम सेनानी विश्राम सिंह राजकीय पी जी कॉलेज चुनार मिर्जापुर में आज दिनांक 25 अक्टूबर 2024 को प्रोफेसर जगदीशकुमार जोशी, डॉ इलेनबाम नेक्सन सिंह, डॉ जेनेट ऑगस्टीन सहित नैक पीयर टीम का स्वागत प्राचार्य डॉ राम निहोर के नेतृत्व में समस्त स्टॉफ तथा रोवर्स /रेंजर एवं एनएसएस के स्वयंसेवक नें मार्च पास्ट एवं अभिवादन करके किया। तीन सदस्यों की टीम ने विजिट के दूसरे दिन विभिन्न अकादमिक कौंसिल जैसे इनोवोशन कौंसिल, प्लेसमेंट सेल, मिशन शक्ति, भारतीय ज्ञान परम्परा, एनएसएस, रोड सेफ्टी क्लब, हरितिमा क्लब, प्रतियगी सेल, कौशल विकास का प्रस्तुतीकरण का अवलोकन किया। तत्पश्चात रिपोर्टिंग की प्रक्रिया प्रारम्भ करके प्राचार्य डॉ राम निहोर एवं आईक्यूएसी प्रभारी प्रोफेसर माधवी शुक्ला के साथ रिपोर्ट की चर्चा किया। इसी क्रम में महाविद्यालय के समस्त स्टॉफ एवं कर्मचारियों के साथ एग्जिट मीटिंग करके रिपोर्ट शेयर किया। उक्त कार्यक्रम का संचालन डॉ राजेंद्र कुमार, स्वागत प्रोफेसर माधवी शुक्ला एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ शिखा तिवारी ने किया। उक्त कार्यक्रम में डॉ सूबेदार यादव, डॉ कुसुम लता, डॉ चन्दन साहू, डॉ देव कुमार, डॉ रजनीश, डॉ दीप नारायण, डॉ राजेश कुमार, डॉ सत्येंद्र कुमार, डॉ राजेश कुमार दूबे, डॉ अवधेश सिंह यादव, मो वकार रजा, डॉ अरुणेश कुमार,डॉ मनोज कुमार प्रजापति, डॉ संकटा प्रसाद सोनकर, डॉ अरविन्द कुमार डॉ शेफालिका राय, डॉ नलिनी सिंह,डॉ गुरु प्रसाद सिंह,डॉ दीपक कुमार सिंह,डॉ अदिति सिंह, डॉ शैलेन्द्र कुमार,डॉ शिखा तिवारी, डॉ रीता मिश्रा, डॉ मंजुला शुक्ला,डॉ चन्दन द्विवेदी,डॉ विद्या सिंह, डॉ शिव कुमार एवं श्री डीके सिंह श्री धर्म चंद, श्री रितेश केशरी कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours