जी.एम.रेलवे से पब्लिक पैसेंजर फुट ओवर ब्रिज ,यात्री सुविधाओं पर वार्ता –

जी.एम.रेलवे से पब्लिक पैसेंजर फुट ओवर ब्रिज ,यात्री सुविधाओं पर वार्ता –
मिर्जापुर। उत्तर मध्य रेलवे इलाहाबाद के महाप्रबंधक उपेंद्र चंद्र जोशी से वरिष्ठ संपादक ,सोशल एक्टिविस्ट राजीव कुमार ओझा ने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार चुनार जंक्शन की पब्लिक पैसेंजर फुट ओवर ब्रिज की ज्वलंत समस्या पर विस्तार से वार्ता की,चुनार जंक्शन पर यात्री सुविधा विस्तार तथा चुनार की धरती के लाल ब्रिटिश हुकूमत से लोहा लेने वाले कालजयी साहित्यकार पांडेय बेचन शर्मा के सम्मान में स्टेशन के प्रवेश विन्दु पर पांडेय बेचन शर्मा उग्र
सिंहद्वार का निर्माण ,प्रस्तावित अमृत स्टेशन भवन में उग्र के व्यक्तित्व को रेखांकित करने वाले छाया चित्र लगाने का आग्रह किया। पब्लिक पैसेंजर फुट ओवर ब्रिज की ज्वलंत समस्या की जी.एम.श्री जोशी को विस्तृत जानकारी देते हुए श्री ओझा ने कहा कीबिना वैकल्पिक व्यवस्था सुनिश्चित किए पुराने पब्लिक पैसेंजर फुट ओवर ब्रिज की सुविधा समाप्त कर दी गई। आए दिन रेल ट्रैक पार करने वाले रेल की चपेट में आकर मौत का शिकार हो रहे हैं। श्री ओझा ने कहा की नया पब्लिक पैसेंजर फुट ओवर ब्रिज कार्यदाई संस्था नहीं कर रही यह कहकर रेल प्रशासन अपनी जिम्मेवारी से बच नहीं सकती। श्री जोशी ने शीर्ष प्राथमिकता पर इस समस्या के समाधान का आश्वासन दिया तब श्री ओझा ने कहा की एक समय सीमा तय कर पब्लिक पैसेंजर फुट ओवर ब्रिज कराया जाए। जी.एम. को दिए ज्ञापन में श्री ओझा ने चुनार जंक्शन पर15231 / 15232 गोंदिया एक्सप्रेस ,12141/12142 पाटलिपुत्र एक्सप्रेस ,20801 /20802 मगध एक्स्प्रेस ,12307/12308,22307/ 22308 हावड़ा जोधपुर एक्सप्रेस का जनहित एवं रेल राजस्व हित में ठहराव सुनिश्चित करने की मांग की है। उक्त वार्ता के समय उत्तर मध्य रेलवे इलाहबाद के डी.आर. एम. हिमांशु बड़ोनी भी उपस्थित थे।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours