चुनार धहवा गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई मार जिसमें एक वृद्ध की मौत आठ गंभीर रूप से घायल

थाना चुनार जनपद मीरजापुर

चुनार धहवा गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई मार जिसमें एक वृद्ध की मौत आठ गंभीर रूप से घायल

प्रार्थी रविचन्द S/O राम अचल निवासी गार्म धवहा थाना चुनार जनपद मीरजापुर का निवासी हूं आज दिनांक 22/10/2024 को 6 बजे मेरी विपक्षी राज कुमार गुप्ता S/O मिठाई लाल, काजु गुप्ता पुत्र गड़ मिठाई लाल, गोलू गुप्ता पुत्र शिव कुमार, उजाला गुप्ता S/O राजकुमार गुप्ता शुभम गुप्ता S/O शिव कुमार समस्त निवाश्री गड़ बहरामा गन्ज थाना चुनार जनपद मीरजापुर एवं धागुर, पन्ना पुत्र गड़ धिसीवाव निवासी गड़ धवहा व पप्पू पुत्र BDC पुत्र अग्यात निवासी बल्लीपुर थाना चुनार जनपद मिरजापुर मेरी पुस्तयनी जमीन जोतने को लेकर एक राय हो कर अग्यात बोलोरो व दो पहिया वाहन से आये व मौके पर गाली गुत्रा देते हुए घर में घुस कर लाडी ठनडा हसुआ फावणा से मारे पीटे गाली गलौज किया जान से मारने की धमकी दिए जिसमें मुझे व मेरे भाई राम बील S/O राम अचल उर्म 50 वर्ष अरचना देवी पति रविन्द चन्द 35 वर्ष मिना देवी पति राम किसून उर्म 40 वर्ष अजित कुमार S/O रवि चन्द उर्म 15 वर्ष व किस्मीषा देवी पति राम अचल उर्म 65 वर्ष व राम अचल S/O श्वगि बिसेसर उर्म 70 वर्ष को गमभीर चोटे आई है, जिसमें में पिता जी राम अचल उपरोक्त को मडलि चिकित्सालय मीरजापुर के लिए समुदाईक श्वासथ केन्द चेचरी मोड़ चुनार से रेफर किया गया था जहा इलाज के समय उनकी मिरुतिव हो गयी मौके से राजेश S/O राम नरेश, भोला S/O क्षागुर निवासी गड़ धवैहा थाना चुनार जनपद मिरजापुर जो घटना मे सामील थे जो मौके से भाग गये, अतः श्री मान जी घटना कि सुचना दे रहा हु मुकदना पजीकृत कर आवश्यक कारवाई करने कि कृपा करे। प्रारर्या रविचन्द
जुग्गीलाल द्वारा बोल बोल कर तहरीर अंकित कराया गया

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours