13-14-15को नैनागढ़ महोत्सव का 25वां वर्षगांठ बड़े धूमधाम से मनाया जाएगा
नयना गढ़ महोत्सव समिति द्वारा एक बैठक किया गया जिसमें कार्यक्रम को लेकर चर्चा किया गया, श्री मेजर कृपा शंकर सिंह जी ने कहा कि महोत्सव समिति का 25 वा वर्ष पर आयोजित कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आगे बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले, सभाजीत सिंह जी ने कहा कि नयना गढ़ महोत्सव समिति का 25 वां वर्षगांठ मनाया, जा रहा जिसमें कार्यक्रम,13, नवंबर को अखिल भारतीय हास्य कवि सम्मेलन 14 नवंबर को, सुबह नमामि गंगे का कार्यक्रम व,7, बजे सायं अंतरराष्ट्रीय जादूगर राठी जी द्वारा जादू का मैजिक शो,15, नवम्बर को नित्य एवं संगीत प्रोफेशनल कलाकारों द्वारा किया जाएगा, शीतला प्रसाद सिंह एडवोकेट ने का कहां की सभी लोग अपना अपना सहयोग कमेटी को देकर के इस कार्यक्रम को सफल बनाएं, नैनागढ़ महोत्सव के अध्यक्ष दिनेश सिंह पटेल ने कहा की उज्जैन के राजा विक्रमादित्य जी ने इस किले का निर्माण कराया और हम सब यह चाहते हैं की एक प्रतिमा सम्राट राजा विक्रमादित्य जी का चुनार में एक प्रतिमा लगें और किला में राजा भरतरी व विक्रमादित्य जी के, इतिहास को लाइट एंड साउंड के माध्यम से, पर्यटको दिखाया जाए जिससे दूर दूर तक चुनार,का नाम लोगों तक पहुंच सके जीस से पर्यटन को बढ़ावा मिल सके,डॉ श्री प्रकाश श्रीवास्तव ने कहा किया महोत्सव समिति का जो सोच है कि गंगा घाट का सुंदरीकरण होना चाहिए, और पर्यटन को बढ़ावा मिल सके, अफसर अली ने कहा कि इस बार का जो कार्यक्रम होगा यह एक ऐतिहासिक होगा, और जिसमें नगर का बहुत अच्छा योगदान नैनागढ़ महोत्सव समिति को मिलता है, कार्यक्रम मे उपस्थित अनवर अली अनवर राजू, गुप्ता ,चंदन सेठ जगदीश गुप्ता श्याम धर चतुर्वेदी , अखिलेश सिंह सूर्यबली यादव ,मुरलीधर एडवोकेट विवेक भाई चंद्रहास गुप्ता , रविंद्र सिंह काजू सोनकर आलोक श्रीवास्तव विकास कश्यप सुरेंद्र सिंह , चुनार क्लब से वीर सिंह अखिलेश पांडे , पिंटू गुप्ता और भी तमाम नैनागढ़ महोत्सव के कार्यकर्ता, मौजूद रहे, सभी लोगों को धन्यवाद, अफसर अली अफसर ने किया
+ There are no comments
Add yours