बाल्मीकि जयंती पर समारोह का आयोजन किया गया
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी विश्राम सिंह राजकीय महाविद्यालय चुनार मीरजापुर में आज दिनांक : 17 अक्टूबर 2024 को बाल्मीकि जयंती के अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ राम निहोर एवं मुख्य अतिथि पूर्व प्राचार्य डॉ पी एन डोंगरे के द्वारा कार्यक्रम का शुभारम्भ महर्षि बाल्मीकि की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन और माल्यार्पण कर किया। महविद्यालय के प्राचार्य डॉ राम निहोर ने कहा कि महर्षि बाल्मीकि हमारे आदर्श हैं, उन्होंने रामायण जैसे महाकाव्य की रचना की, जोकि अद्वितीय है।उक्त कार्यक्रम में डॉ भाष्कर प्रसाद द्विवेदी नें बाल्मीकि ज़ी के प्रथम श्लोक को समझाया। मुख्य अतिथि डॉ पी एन डोंगरे ने एक स्लोकी रामायण को श्लोक के द्वारा समझाया। आईक्यूएसी प्रभारी प्रोफेसर माधवी शुक्ला ने रामायण के मर्म को समझाया।कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ दीप नारायण ने किया।
उक्त कार्यक्रम में कार्यक्रम अधिकारी डॉ दीपक कुमार सिंह, डॉ नलिनी सिंह, डॉ राजेश कुमार आदि समस्त स्वयंसेवक एवं भारी संख्या में छात्र – छात्रायें उपस्थिति रहे।
+ There are no comments
Add yours