विंध्य महोत्सव 2024: सातवें दिन भक्तिगीतों पर झूमे भक्तगण

विंध्य महोत्सव 2024: सातवें दिन भक्तिगीतों पर झूमे भक्तगण

विंध्याचल, मिर्जापुर। विंध्य महोत्सव 2024 के सातवें दिन का सांस्कृतिक कार्यक्रम भक्तिभाव से भरपूर रहा। भक्तिगीतों की मधुर धुनों पर भक्तगण झूमते नजर आए। इस विशेष दिन के मुख्य अतिथि नगर विधायक पंडित रत्नाकर मिश्रा थे, जिन्होंने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।गायक पंकज कुमार बिंद ने “निमिया के डार मैया नवेली झुलनवा की झूली झूली ना” भजन प्रस्तुत कर भक्तों को माता की भक्ति में डूबो दिया। वहीं, सुषमा गुप्ता और निर्मला प्रजापति ने “मायरिया कवने करनवा भुलइलू ना हो” जैसे भक्ति गीतों से भक्तों को भाव-विभोर कर दिया।संगीत दल में ऑर्गन पर रामप्रसाद, ढोलक पर दिलीप जी, पैड पर रफीक, और कोरस में नीतीश जी ने अपने संगीत से कार्यक्रम में भक्ति का माहौल बनाया। मंच का संचालन संजय श्रीवास्तव, लल्लू तिवारी, और रक्षा गुप्ता ने बेहतरीन ढंग से किया।इस अवसर पर मिर्जापुर की डीएम प्रियंका निरंजन, उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं सांस्कृतिक विभाग के प्रभारी एसडीएम शक्तिप्रताप सिंह, सूचना विभाग के अधिकारी ओमप्रकाश उपाध्याय, और रूपेश श्रीवास्तव की उपस्थिति भी रही।विंध्य महोत्सव के इस सातवें दिन का कार्यक्रम भक्तिगीतों और आध्यात्मिक धुनों के साथ बेहद सफल और भावपूर्ण रहा, जिसने सभी भक्तों का दिल जीत लिया।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours