महाविद्यालय में सड़क सुरक्षा, मिशन शक्ति एवं कौशल विकास एवं भाषण प्रतियोगिता का कार्यक्रम आयोजित किया गया

महाविद्यालय में सड़क सुरक्षा, मिशन शक्ति एवं कौशल विकास एवं भाषण प्रतियोगिता का कार्यक्रम आयोजित किया गया
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी विश्राम सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, चुनार,मिर्जापुर में आज दिनांक- 07 अक्टूबर 2024 को सड़क सुरक्षा पखवाड़ा में निबंध प्रतियोगिता, मिशन शक्ति के अंतर्गत महिला सुरक्षा एवं कौशल विकास की कार्यशाला एवं अंग्रेजी विभाग में भाषण प्रतियोगिता आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ राम निहोर नें सरस्वती जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया। प्राचार्य जी नें कहा कि शासन की मंशा है कि सामाजिक सुरक्षा के लिए सड़क सुरक्षा,महिला सुरक्षा पर
छात्राओं को गुड टच व बैंड टच जानकारी एवं कौशल का संवर्धन हेतु अभिव्यक्ति आवश्यक है। उक्त कार्यक्रम में आईक्यूएसी प्रभारी प्रोफेसर माधवी शुक्ला, बीएड प्रभारी मो वकार रज़ा, मिशन शक्ति प्रभारी डॉ शेफालिका राय, कार्यक्रम अधिकारी डॉ दीपक कुमार सिंह, रोवर्स प्रभारी डॉ रजनीश, रेंजर प्रभारी डॉ शिखा तिवारी नें छात्र- छात्राओं का मार्गदर्शन किया। उक्त कार्यक्रम का संयोजक डॉ शिव कुमार एवं संचालन डॉ दीपक कुमार सिंह नें किया। सड़क सुरक्षा निबंध का परिणाम मूल्यांकन के बाद जारी किया जायेगा। साथ ही अंग्रेजी विभाग के कार्यक्रम में “इनर व्हील क्लब” की अध्यक्ष श्रीमती सरिता दूबे मुख्य अतिथि एवं डॉ स्नेहलता द्विवेदी, निदेशक, गोविंदम आश्रम समूह महाविद्यालय कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि साथ ही “इनर व्हील क्लब” की सचिव श्रीमती नीरू चौरसिया भी उपस्थित रही उक्त में भाषण एवं वाद विवाद प्रतियोगिता आयोजित किया गया वाद-विवाद प्रतियोगिता में स्नातक स्तर पर शाश्वत वैभव मिश्र, वनिता गुप्ता एवं सत्यम विश्वकर्मा ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान, और स्नातकोत्तर स्तर पर नंदिनी मौर्य, फैजान रज़ा अंसारी एवं श्रुति सोनकर ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त। जिसके निर्णायक मण्डल – डॉ विद्या सिंह, डॉ दीप नारायण एवं डॉ दीपक सिंह थे। कार्यक्रम का संयोजक डॉ राजेंद्र कुमार एवं सहसंयोजन डॉ रीता मिश्रा नें किया। कार्यक्रम में डॉ कुसुम लता, डॉ रजनीश, डॉ शिखा तिवारी,डॉ चन्दन द्विवेदी, डॉ अरविन्द, डॉ नलिनी सिंह,आदि समस्त प्राध्यापक, कर्मचारी एवं 70 छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours