बड़ी शीतला माता के दर्शन पाने को बेताब दिखे भक्ति

संवाददाता सुनील कुमार कुशवाहा की रिपोर्ट

एक तरफ मां विंध्यवासिनी तो वही दुसरे तरफ देवों के देव महादेव बाबा काशी विश्वनाथ दोनों आराध्य के मध्य में स्थित मां शीतला का धाम जो श्रद्धालुओं की आस्था और विश्वास का केंद्र है। इसी आस्था और विश्वास के साथ नवरात्र के चौथे दिन लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच कर मां के श्री सचरणों में मत्था टेका और मन्नतें मांगी। बता दें कि नवरात्र के चौथे दिन रविवार का दिन होने से श्रद्धालुओं की काफी भीड़ धाम में पहुंच कर दर्शन पूजन किया। श्रद्धालुओं का धाम में आने का सिलसिला रात्रि में ही शुरू हो गया था। भीड़ को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था में लगे पुलिस कर्मियों द्वारा श्रद्धालुओं के वाहन को धाम से दो किलोमीटर दूर ही रोक दिया जा रहा था जिससे जाम की स्थिति न होने पाएं। श्रद्धालु वहीं से जय माता दी की जयकारे लगाते हुए पैदल धाम में पहुंच रहे थे। दूर दराज से आए श्रद्धालु पंडा समाज के लोगों के यहां डेरा डाले हुए थे जैसे ही आधी रातबीती श्रद्धालु गंगा में डुबकी लगाने के लिए घाटों की तरफचल पड़े स्नान करने के बाद मन्दिर की तरफकूच किए जैसे ही भोर की मंगला आरती संपन्न हुई कपाट खुलते ही श्रद्धालु मां का एक झलक पाने को टूट पड़े। भीड़भाड़

अधिक होने से पुलिस प्रशासन को काफी मशक्कत करनी पड़ी। दर्शनार्थियों का दर्शन पूजन का जो सिलसिला भोर से शुरू हुई देर रात्रि तक चलती रही। अचानक से भीड़ बढ़ने से पुलिस के आल्हा अधिकारी भी वहां पहुंच गए और भीड़ मैं किसी प्रकार का कोई प्रक्रिया घटना ना घटे उसकी खास व्यवस्था की गई चुनार co और कोतवाल में भी इसका निरीक्षण किया

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours