ऑनलाइन व्याख्यान श्रृंखला सम्पन्न

ऑनलाइन व्याख्यान श्रृंखला सम्पन्न
चुनार: स्वतंत्रता संग्राम सेनानी विश्राम सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, चुनार, मिर्ज़ापुर में गणित विभाग द्वारा आयोजित ऑनलाइन व्याख्यान श्रृंखला (15.07.2024 से 06.10.2024 तक) दिनांक 06.10.2024 को अपराह्न 03:30 बजे समापन व्याख्यान के साथ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. रामनिहोर की अध्यक्षता में संम्पन्न हुआ। सर्वप्रथम कार्यक्रम के संयोजक डॉ. सत्येन्द्र कुमार ने महाविद्यालय के प्राचार्य एवं इस कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉ० रामनिहोर सर का आभार व्यक्त किया जिनके कुशल नेतृत्व में यह कार्यक्रम अनवरत चलता रहा और आज समापन के मुकाम है। इस समापन समारोह में मुख्य वक्ता के रूप में काशी नरेश राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, ज्ञानपुर, भदोही से गणित विभाग के सहायक आचार्य डॉ. जितेंद्र कुमार मौर्या उपस्थित रहे जिन्होंने नॉन लीनियर प्रोग्राम प्रॉबलम्स विषय पर व्याख्यान दिया और साथ ही गणित विषय के साथ भविष्य में संभावनाओं पर प्रकाश डाला। प्राचार्य ने डॉ. मौर्या के स्वागत के साथ कार्यक्रम की सफल आयोजन के लिए गणित विभाग का तारीफ किया एवं महाविद्यालय के अन्य प्राध्यापकों के सहयोग को भी रेखांकित किया। उन्होंने आगे कहा कि इस तरीके के प्रोग्राम हमेशा होता रहना चाहिए जिससे कि ग्रामीण परिवेश के बच्चे भी लाभान्वित हो सके। कार्यक्रम का संचालन गणित विभाग के प्रभारी एवं कार्यक्रम के संयोजक डॉ. सत्येन्द्र कुमार ने किया। कार्यक्रम के सह-संयोजक डॉ. गुरु प्रसाद ने मुख्य वक्ता का स्वागत किया एवं आकांक्षा गुप्ता ने परिचय कराया। अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन एम०एस-सी० तृतीय सेमेस्टर की छात्रा शांजली ने किया। इस व्याख्यान में महाविद्यालय के सभी प्राध्यापकों के साथ राजकीय महाविद्यालय भदोही से डॉ० विनोद कुमार भी जुड़ी रहे। आज के व्याख्यान में प्रदेश भर के विभिन्न महाविद्यालयों से छात्र-छात्राओं ने कार्यक्रम में जुड़ कर व्याख्यान का लाभ उठाया।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours