महाविद्यालय में अभिभावक -प्राध्यापक बैठक संपन्न
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी विश्राम सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, चुनार,मिर्जापुर में आज दिनांक- 05 अक्टूबर 2024 को अभिभावक -प्राध्यापक बैठक के कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ राम निहोर नें सरस्वती जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया। प्राचार्य जी नें स्वागत करते हुए कहा कि अभिभावक और प्राध्यापक मिलकर शिक्षण एवं शोध की प्रक्रिया को उच्च स्थान तक ले जा सकते है, उसमें अभिभावक की भूमिका प्रासंगिक है। अभिभावकों में श्री सुभाष कुमार सिंह, श्री दिनेश सिंह पटेल, श्री अरब पति दूबे, इमरान अंसारी आदि नें अपने बच्चों की गतिविधियों एवं महाविद्यालय के शिक्षण पद्धति के सम्बन्ध में अपने विचार रखे एवं बहुमूल्य सुझाव महाविद्यालय परिवार को दिए। डॉ सूबेदार यादव एवं आईक्यूएसी प्रभारी प्रोफेसर माधवी शुक्ला नें अभिवावकों के साथ संवाद स्थापित किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ चन्दन साहू, स्वागत डॉ शेफालिका राय एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ सत्येंद्र कुमार नें किया। उक्त कार्यक्रम में डॉ कुसुमलता, डॉ अरविन्द कुमार, डॉ वकार रजा,डॉ दीप नारायण,डॉ दीपक कुमार सिंह, डॉ शैलेन्द्र कुमार, डॉ शिव कुमार, डॉ शिखा तिवारी, डॉ विद्या सिंह आदि समस्त प्राध्यापक, कर्मचारी एवं 40 अभिभावक उपस्थित रहे।
+ There are no comments
Add yours