प्रिया मौर्या फतेहपुर को भावभीनी श्रद्धांजलि व विभूति नारायण जीआईसी इंटर कालेज ज्ञानपुर से शहीद पार्क तक कैण्डल मार्च निकाला गया

प्रिया मौर्या फतेहपुर को भावभीनी श्रद्धांजलि व विभूति नारायण जीआईसी इंटर कालेज ज्ञानपुर से शहीद पार्क तक कैण्डल मार्च निकाला गया
भदोही में प्रिया मौर्य को न्याय दिलाने की उठी मांग , आरोपीयों को सजा दिलाने की मांग भदोही के ज्ञानपुर थाना क्षेत्र के मौर्य विकास समिति भदोही के तत्वावधान में लोगों ने बुधवार शाम प्रिया मौर्या को भावभीनी श्रद्धांजलि व कैंडल मार्च निकाला गया व हत्यारों को फांसी की सजा दिया जाय और कड़ी कार्रवाई की मांग की ।
यह मार्च छात्रा की संदिग्ध मौत के बाद विभिन्न संगठनों द्वारा न्याय की गुहार लगाने के लिए आयोजित किया गया था ।
जनपद फतेहपुर के खागा में 12वीं कक्षा की छात्रा प्रिया मौर्या की मौत का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। छात्रा के परिवार को न्याय न मिलने के कारण लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है। इस मौके पर लोगों ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की अपील की।

न्याय की मांग की

बताया जाता है कि प्रिया मौर्या, जो सरस्वती बाल मंदिर इंटर कॉलेज की छात्रा थी, विद्यालय के वाहन से आती-जाती थी। उसके साथ चालक शिव शरण सिंह द्वारा लगातार छेड़छाड़ की जा रही थी। जब प्रिया ने इसकी शिकायत प्रधानाचार्य राज कपूर सिंह से की, तो प्रधानाचार्य ने भी उसे बदसलूकी का सामना करना पड़ा। इस जलालत और प्रताड़ना से आहत होकर प्रिया ने विद्यालय की तीसरी मंजिल से कूदकर अपनी जान दे दी।

मौर्य विकास समिति भदोही के जिलाध्यक्ष अरुण कुमार मौर्य ने कहा कि हम सभी उसके परिवार को न्याय दिलाने के लिए एकजुट हैं। उन्होंने यह भी कहा कि छात्रा की मौत के जिम्मेदार विद्यालय के प्रधानाचार्य और चालक को सजा मिलनी चाहिए। उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की कि हत्यारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए ताकि भारत की एकता, समता और बंधुता पर विश्वास किया जा सके।

इस मौके पर राजेश कुशवाहा,पुर्व चेयरमैन हिरालाल मौर्य, मनरावती देवी, अल्का मौर्या,अंबिका मौर्या, कु .ईशा मौर्या, ओमप्रकाश मौर्य, राकेश मौर्य, सन्तोष मौर्य, अरविंद मौर्य, सम्राट प्रदीप मौर्य, विनोद कुमार मौर्य, अशोक मौर्य,विजय बहादुर मौर्य ,वंशराज मौर्य, भान प्रताप मौर्य, इंद्रजीत मौर्य,एडवोकेट संजय मौर्य विमलेश मौर्य, डा पन्नालाल मौर्य,नंदलाल मौर्य मोछा गुरु,धम्माचार्य लालजी मौर्य, विजय मौर्य, श्यामबाबु मौर्य,चंद्रेश मौर्य, राजाराम मौर्य, प्रवेश चंद्र मौर्य, अनिल मौर्य,शिवशंकर मौर्य,सौम्य,राम प्रकाश वर्मा,शतीश कुमार मौर्य ,रितेश मौर्य,कृपाशंकर मौर्य, भूपेंद्र प्रताप, एडवोकेट आनंद प्रजापति,कमलेश पासी मौर्य,शिवम,अमन,राहुल,धीरज, दीपक मौर्य सहित अधिक संख्या में लोग मौजूद रहे।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours