
*महाविद्यालय में पोस्टर एवं बैनर प्रतियोगिता सम्पन्न
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी विश्राम सिंह राजकीय स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय चुनार मीरजापुर में आज दिनांक 28 सितम्बर 2024 को राष्ट्रीय सेवा योजना एवं सांस्कृतिक उमंग के संयुक्त तत्वाधान में स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत “स्वच्छता मेगा इवेंट ” में आज महाविद्यालय में स्वच्छता ही सेवा विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें प्रथम स्थान – स्वेता वर्मा, द्वितीय -अभय एवं अखिलेश यादव, तृतीय – रोशनी विश्वकर्मा एवं चतुर्थ स्थान – रिया गुप्ता नें प्राप्त किया। उक्त प्रतियोगिता में डॉ सत्येंद्र कुमार, डॉ रीता मिश्रा एवं डॉ विद्या सिंह नें निर्णायक की भूमिका का निर्वहन किया। कार्यक्रम का संयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ दीपक कुमार सिंह नें किया।
उक्त प्रतियोगिता में आई क्यू ए सी प्रभारी प्रो माधवी शुक्ला, सांस्कृतिक उमंग प्रभारी डॉ कुसुमलता, डॉ राजेश कुमार सहित समस्त शिक्षक, कर्मचारीगण एवं समस्त स्वयंसेवक उपस्थित रहे