आत्मनिर्भर भारत विषयक भाषण प्रतियोगिता का आयोजनस्वतंत्रता संग्राम सेनानी विश्राम सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय चुनार

आत्मनिर्भर भारत विषयक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी विश्राम सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय चुनार मिर्जापुर में आज दिनांक 27/09/2024 को प्राचार्य डॉ राम निहोर की अध्यक्षता में उमंग कल्चरल क्लब, रोवर्स रेंजर्स एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वावधान में स्वच्छता की सेवा तथा सेवा पखवाड़ा के अंर्तगत आत्मनिर्भर भारत विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्राचार्य डॉ राम निहोर ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए समृद्ध भारत के इतिहास के विषय में बताया। कल्चरल क्लब प्रभारी डॉ कुसुम लता ने आत्मनिर्भर भारत में कृषि के महत्व को बताया। रेंजर प्रभारी डॉ शिखा तिवारी ने आत्मनिर्भर बनने के लिए अपने कार्यों के प्रति निष्ठा एवं ईमानदार बनने के लिए कहा एवं कार्यक्रम का संचालन किया। डॉ मंजुला शुक्ला एवं डॉ नलिनी सिंह ने निर्णायक मंडल के रूप में भूमिका का निर्वहन किया। डॉ नलिनी सिंह ने विकसित भारत बनाने के लिए आत्मनिर्भर भारत एक महत्वपूर्ण योजना है इसके विषय में प्रकाश डाला। भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान मनीष कुमार यादव,द्वितीय स्थान रिया गुप्ता एवं तृतीय स्थान गुड़िया बी एस सी प्रथम सेमेस्टर ने प्राप्त किया। धन्यवाद ज्ञापन डॉ विद्या सिंह ने किया । इस अवसर पर प्रो0 माधवी शुक्ला, डॉ सूबेदार यादव, डॉ देव कुमार, डॉ अरविंद कुमार, डॉ राजेंद्र कुमार, डॉ सत्येंद्र कुमार, डॉ अवधेश कुमार सिंह, डॉ रीता मिश्रा, एवं श्री धर्मचन्द्र साथ ही साथ भारी संख्या में छात्र – छात्राएं उपस्थित रहे।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours