प्रभारी चिकित्सा अधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चुनार में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा राकेश पटेल तथा उप जिलाधिकारी राजेश कुमार वर्मा के अध्यक्षता में की गई बैठक
शासन आदेश संख्या-1132/पांच -5-2024 चिकित्सा अनुभाग 5- लखनऊ दिनांक 17 सितंबर 2024 के अनुपालन में संचारी रोग नियंत्रण अभियान दिनांक 1.10.2024 से 31. 10.2024 तक एवं दसतक अभियान दिनांक 11. 10. 2024 से 31. 10.2024 तक जनपद में संचालित किया जा रहा है उपरोक्त अभियान के सफल संचालन हेतु उप जिलाधिकारी चुनार की अध्यक्षता में तहसील स्तरीय अंतर विभागीय बैठक का आयोजन दिनांक 24.9.2024 को समय 11:00 बजे स्थान तहसील सभागार चुनार मैं बैठक को संपन्न कराया गया वहां उपस्थित रहे सभी अधिकारी गण जिनके नाम इस प्रकार हैं
अधीक्षक सा 0स्वा 0 केंद्र चुनार /अहरौरा प्रभारी चिकित्सा अधिकारी सिखड़ / जमालपुर खंड विकास अधिकारी नारायनपुर सीखड़ /जमालपुर द्वारा संबंधित प्र o चिoअo
अधिशासि अधिकारी नगर पालिका परिषद चुनार ए ड़ी ओ पंचायत नारायनपुर सीखड़ खंड शिक्षा अधिकारी नारायनपुर सीखड़ बाल विकास परियोजना अधिकारी नारायणपुर सीखड़ ए डी ओ दिव्यागजन नारायनपुर सीखरड़ ए डी ओ कृषि नारायनपुर प्रभारी अधिकारी सिंचाई नारायनपुर प्रभारी अधिकारी सूचना नारायनपुर प्रभारी अधिकारी उद्यान नारायनपुर स्वा o शि oअ o प्रा o स्वा o केंद्र चुनार बी सी oपी o एमo प्रा o स्वा o केंद्र चुनार प्रतिनिधि डब्लू o एचo ओ o चुनार प्रतिनिधि यूनिसेफ चुनार/ सीखड़ / जमालपुर द्वारा संबंधित प्र o चिo अ o आदि लोगों को उपस्थित रहे
+ There are no comments
Add yours