स्वयंसेवकों नें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चुनार में स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत मरीजों को जागरूक किया
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी विश्राम सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, चुनार,मिर्जापुर में आज दिनांक- 24 सितम्बर 2024 को स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चुनार
में जाकर मरीजों को जागरूक किया। उक्त केंद्र पर वरिष्ठ अधीक्षक डॉ जमील एवं डॉ निहारिका दूबे नें स्वयंसेवकों को सम्बोधित करते हुए स्वच्छता के लाभ एवं मौसमी बीमारियों के बारे में जानकारी देकर उपाय बताया। और मलेरिया, फायलेरिया, डेंगू,खांसी आदि की दवा और उपचार से परिचय कराया गया।उक्त अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ दीपक कुमार सिंह नें सभी को स्वच्छता मेगा इवेंट कार्यक्रम की जानकारी दी। और स्वच्छता प्रत्येक स्वयंसेवक को 100 लोगों को जागरूक करने के लिए कहा साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इसमें सहयोग करेगा। उक्त अवसर पर समस्त स्वयंसेवक,स्वास्थ्य कार्यकर्त्ता, डॉक्टर आदि उपस्थित रहे।
+ There are no comments
Add yours