कछवा। बजहा गांव में हुए दलित बालक के हत्या के पोस्टमार्टम के बाद मृतक के गांव दोपहर 12 बजें भीम आर्मी के नेताओं द्वारा घर पर पहुंच कर लोगों को शांत रहने के लिए कहा गया। वही शाम पांच बजें बजहा गांव के दलित बस्ती के लोग कछवा थाना के चौराहे पर ग्रामीणों ने जाम लगा दिया और प्रशासन मुर्दा बाद के नारे लगाने लगे। वही हत्यारे को भासी की सजा की मांग करने लगें। जब कि पिता ने अपने बच्चे को शासन से जलाने के लिए गंगा किनारे चला गया। इसके बाद भीम आर्मी के नेताओं ने लोगों को समझा कर लोगों को घर जाने को कहते हुए भासी की भी मांग करते हुए नारेबाजी करनें लगें।
कछवा क्षेत्र के जमुआ चौराहे पर बहा गांव में हुए दलित बालक के हत्यारे को भासी की सजा की मांग करते हुए दलील समुदाय के लोग
+ There are no comments
Add yours