सरदार सेना डॉ आर एस पटेल राष्ट्रीय अध्यक्ष सरदार सेना के तरफ से उप जिलाधिकारी महोदय को दिया गया ज्ञापन
17 सितंबर 2024 धर्मेंद्र भास्कर सन ऑफ बबलू प्रसाद निवासी बेलरी रामपुर जनपद चित्रकूट द्वारा पेरियार ईवी रामास्वामी के जयंती के 2 दिन पूर्व आभास महासंघ के बैनर तले कार्यक्रम संबंधित हैंड बिल पर्चा बांटने का कार्य कर रहा था जिसमें महापुरुष पेरियार सहित अन्य महापुरुषों के विचार लिखे थे यह पर्चा झोरहवा पयासी निवासी ग्राम कपूरी चित्रकूट के हाथ लगा जो की महापुरुषों के विचार पढ़ने के बाद उनको बुरा लगा इसके उपरांत उन्होंने धर्मेंद्र भास्कर को जान से मारने की धमकी दे डाली तथा जिसके यहां कार्यक्रम की तैयारी की जा रही थी नाथू कुशवाहा के साथ मारपीट की गई इसके बावजूद प्रत्येक सामंतवादी विचारधारा के लोगों द्वारा फोन पर जान से मारने की धमकी दी जा रही है अतः आपसे यह आग्रह है कि निम्नलिखित मांगों पर विशेष ध्यान देते हुए पीड़ित पक्ष को न्याय दिलाया जाए
पीड़ित को सरकारी सुरक्षा प्रदान किया जाए
नत्थू कुशवाहा को समुचित सरकारी खर्चों पर इलाज की व्यवस्था किया जाए
पीड़ित को तत्काल शस्त्र लाइसेंस मुखिया कराया जाए
सभी आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार किया जाए
अतः आपसे अनुरोध है कि उपरोक्त बिंदुओं पर तत्काल निर्णय लेते हुए समुचित कार्यवाही किया जाए अन्यथा की स्थिति में दलित समाज के अन्य हेतु सरदार सी प्रदेशव्यापी आंदोलन को बाध्य में होगी
सरदार सी जिला अध्यक्ष मिर्जापुर
+ There are no comments
Add yours