CO चुनार मंजरी राव के नेतृत्व में विश्वकर्मा पूजा और वाराफात को देखते हुए चुनार थाने में की गई पीस मीटिंग की बैठक

CO चुनार मंजरी राव के नेतृत्व में विश्वकर्मा पूजा और वाराफात को देखते हुए चुनार थाने में की गई पीस मीटिंग की बैठक

चुनार। स्थानीय कोतवाली परिसर में चुनार CO मंजरी राव की अध्यक्षता में मंगलवार को आगामी वारावफात विश्वकर्मा पूजा के मद्देनजर शांति समिति की बैठक आयोजित गया । बैठक में त्योहार के अवसर पर निकलने वाले जुलूस मै किसी भी प्रकार का कोई अप्रिय घटना ना घटे उसे पर चर्चाएं की गई जिस रास्ते से जुलूस निकालना है उसे रास्ते को साफ करना होगा जिसमें नगर पालिका के अधिकारी गढ़वी उपस्थित रहे उन्हें यह भी निर्देश दिया गया कि जुलूस के समय किसी भी व्यक्ति को कोई दिक्कत या परेशानी ना हो आयोजित होने होने वाले जलूस के आयोजन स्थलों के बारे में जानकारी ली गई। CO मंजरी राव ने मुस्लिम समुदाय के लोगों से शांतिपूर्ण ढंग से त्योहार मनाने की अपील की। इस दौरान निरीक्षक (अपराध) राम प्रीत यादव, कस्बा चौकी प्रभारी उदय नारायण, चकगंभीरा चौकी प्रभारी हरिकेश सिंह, उपनिरीक्षक राजेश रमण राय एवं मुस्लिम समुदाय के लोग वहाँ उपस्थित रहे।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours