चुनार co मंजरी राव द्वारा किया गया पैदल रूट मार्च
आगामी त्यौहार वाराफात को देखते हुए चुनार का मंजरी राव द्वारा रूट मार्च किया गया रोड का निरीक्षण जिस रास्ते से जुलूस निकाला जाएगा उस रास्ते का निरीक्षण करते हुए सीईओ मंजरी राव तथा पुलिस बल के साथ सभी रास्तों का निरीक्षण करते हुए दिखाई दीये गए जुलूस के वक्त किसी प्रकार की कोई घटना ना घटे उसे देखते हुए प्रशासन पूरी तरह सतर्क रहने का भी निर्देश दिया है किसी भी अराजक तत्वों द्वारा जुलूस में कोई उपद्र ना करें रूट मार्च में उपस्थित रहे चुनार CO मंजरी राव अपराध निरीक्षक राम प्रीत यादव उप निरीक्षक उदानारायण सिंह चौकी प्रभारी कस्बा चुनार राजेश रमन राय उप निरीक्षक उप निरीक्षक हरिकेश सिंह चौकी प्रभारी चक गंभीरा उप निरीक्षक नागेंद्र सिंह हेड कांस्टेबल रविंद्र चौहान हेड कांस्टेबल राजेंद्र मौर्य हेड कांस्टेबल सुधाकर यादव आदि स्टाफ भी उपस्थित रहे
+ There are no comments
Add yours