चुनार के बालू घाट पर घड़ी साबुन डिटर्जेंट कंपनी के तरफ से किया गया धोबी सम्मेलन कार्यक्रम

चुनार के बालू घाट पर घड़ी साबुन डिटर्जेंट कंपनी के तरफ से किया गया धोबी सम्मेलन कार्यक्रम

घड़ीं साबून डिटर्जेंट कम्पनी के तरफ़ से चुनार घाट पर धोबी सम्मेलन में कम्पनी के द्वारा ASM विश्वेन्द्र प्रताप सिंह , TSI आनन्द शुक्ला, TSI सुमित सिंह, डिस्ट्रीब्यूटर संजय ट्रेडर्स सम्मानित व्यापार मंडल अध्यक्ष मोहम्मद यासीन रायीन, महासचिव प्रदीप कुमार साहू उर्फ़ गुड्डु, सभासद करताल कुशवाहा, कनौजिया समाज के अध्यक्ष सुरेश कुमार, नवीन कनौजिया, रामलाल कनौजिया ,राजेश कनौजिया, अनिल कनौजिया, राहुल कनौजिया, अवध किशोर सेठ अन्य महिला और पुरुष की सदस्यता मे
घड़ी के क्वालिटी के। बारे में धोबी समाज को डेमो के माध्यम से जागरूक किया गया । बेहतर पाउडर की क्या होता है खासियत, उसके बारे में बताया गया।
बेहतर पाउडर की क्वॉलिटी

  1. जल्दी घुले
  2. ⁠ज्यादा गाढ़ा झाग
  3. ⁠बेहतरीन सफ़ाई और चमक
  4. ⁠मनमोहन ख़ुशबू
  5. ⁠हाथो को रखे मुलायम

चार ब्रांड का डेमो दिखाया गया, निरमा एडवांस. रजक. विदिशा.घडी
जिसमे घड़ी बेहतर रहा,
धोबी समाज ने भी इस बात को स्वीकार किया घडी पाउडर पहले से और भी बेहतर है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours