आज दिनांक 8 सितंबर 2024 को जनपद सोनभद्र में अपना दल ऐस कार्यालय ब्रह्म नगर रॉबर्ट्स गंज में जिला स्तरीय मासिक बैठक सम्पन्न हुआ
आज बता दे कि कार्यालय ब्रह्म नगर रॉबर्ट्स गंज जिला सोनभद्र स्तरीय मासिक बैठक कार्यवाहक जिला अध्यक्ष मा, सत्यनारायण पटेल जी अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ कार्यक्रम का संचालन कार्यवाहक जिला महासचिव मा. राज कुमार बौद्ध जी ने किया कार्यक्रम में का.जिला अध्यक्ष ने बताया कि जो भी अगले जिला अध्यक्ष चुके जाएंगे उन्हें प्रत्येक विधानसभा से 5 _5 सक्रिय सदस्य जोड़ने का काम करेंगे और राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा निर्देश दिया गया कि अगला जिला स्तरीय बैठक देवरिया और अंबेडकर नगर के की जाएगी जिसका निर्धारित दिनाँक समय घोषणा कर दिया जाएगा और पार्टी के समस्त कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ते हुए पार्टी को प्रदेश की प्रथम पार्टी बनाने का काम किया जाएगा जिससे 2027 में हम सब की नेता बहन अनुप्रिया पटेल जी को मुख्यमंत्री बन सके इस मौके पर कार्यक्रम में उपस्थित कार्यवाहक जिला उपाध्यक्ष धीरज चौबे जिला सचिव वीरेन्द्र पटेल जी व बैठक बाबु राम पटेल जी और घोरावल विधानसभा राम सुरत पटेल जी और रॉबर्ट्स गंज अध्यक्ष आनंद पटेल जी किसान मंच जिला अध्यक्ष वीरेंद्र पटेल जी जिला मीडिया अर्पित त्रिपाठी व अनूप पटेल जी महेन्द्र पटेल जी लवकुश पटेल जी विकास पटेल जी नंदु पटेल जी गिरजा पटेल जी संतोष पटेल जी संजय पटेल जी आदि तमाम कार्यकर्ता उपस्थित रहे
सोनभद्र से राजेश कुमार की रिपोर्ट
+ There are no comments
Add yours