


मॉडल यूथ ग्राम सभा राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित हुए जमालपुर के प्रधान सुशील सिंह
जमालपुर।
मॉडल यूथ ग्राम सभा के राष्ट्रीय पुरस्कार समारोह में मीरजापुर जिले के लिए गौरवपूर्ण क्षण देखने को मिला। बुधवार को नई दिल्ली स्थित भारत मंडपम में आयोजित कार्यक्रम के दौरान जमालपुर ग्राम प्रधान एवं प्रधान संघ अध्यक्ष सुशील सिंह बाचा तथा हलिया ब्लॉक की हथेड़ा ग्राम प्रधान अनिता मिश्रा को केंद्रीय पंचायती राज मंत्री एस. पी. सिंह बघेल ने सम्मानित किया। यह सम्मान पंचायत स्तर पर युवाओं की भागीदारी, नेतृत्व विकास और नवाचार को बढ़ावा देने के लिए दिया गया।
कार्यक्रम में मॉडल यूथ ग्राम सभा पहल की अब तक की परिवर्तनकारी यात्रा पर आधारित एक विस्तृत संकलन का भी विमोचन किया गया, जिसमें देशभर की चयनित ग्राम पंचायतों द्वारा किए गए सफल प्रयोगों और उपलब्धियों को शामिल किया गया है।जवाहर नवोदय विद्यालय ऊना हिमाचल प्रदेश और एकलव्य माडल आवासीय विद्यालय छत्तीसगढ़ द्वारा ग्राम सभा का प्रत्यक्ष प्रर्दशन किया । जिसमें लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं के अनुभवात्मक शिक्षण पर प्रकाश डाला गया इस अवसर पर विभिन्न राज्यों से आए पंचायत प्रतिनिधि, अधिकारी और युवा प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
सम्मान प्राप्त करने के बाद ग्राम प्रधान सुशील सिंह बाचा ने कहा,
“यह पुरस्कार केवल मेरा नहीं, बल्कि जमालपुर ग्राम सभा के प्रत्येक युवा, पंचायत प्रतिनिधि और ग्रामीणों का सम्मान है। हमने यह सिद्ध किया है कि यदि युवाओं को निर्णय प्रक्रिया से जोड़ा जाए तो गांव के विकास को नई दिशा मिल सकती है। मॉडल यूथ ग्राम सभा के माध्यम से युवाओं को अपनी बात रखने, योजनाओं की निगरानी करने और नेतृत्व सीखने का अवसर मिला है।”
उन्होंने आगे कहा कि आने वाले समय में ग्राम पंचायत स्तर पर शिक्षा, रोजगार, खेल और डिजिटल साक्षरता से जुड़े कार्यक्रमों में युवाओं की भागीदारी और बढ़ाई जाएगी।
स्थानीय लोगों ने इस उपलब्धि पर खुशी जताते हुए इसे पूरे क्षेत्र के लिए प्रेरणादायक बताया। ग्रामीणों का कहना है कि इस सम्मान से जमालपुर ग्राम सभा की पहचान राष्ट्रीय स्तर पर बनी है और अन्य पंचायतों को भी इससे सीख लेने की प्रेरणा मिलेगी।