


पूर्व मंत्री अपनी जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य पहुंचे चुनार चेरा के पूरा ग्राम पीड़ित परिवार से मिले
चुनार। थाना क्षेत्र के चेराकेपुरा गांव में बुधवार को पूर्व मंत्री व अपनी जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य ने प्राणघातक हमले में घायल युवक की मौत पर उसके घर जाकर शोक जताया। कहा कि इस सरकार में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है।पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि इस सरकार में अपराधी निर्भीक होकर घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। आज देश-प्रदेश में दलित, पिछड़े वर्ग की बालिकाएं, महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं, आएं दिन इनके साथ घटनाएं हो रही हैं। मुख्यमंत्री के महिला सुरक्षा का दावा खोखला साबित हो रहा है।
पूर्व मंत्री से मौके पर मौजूद परिवार व गांव के लोगों ने आरोप लगाया कि स्थानीय पुलिस के संरक्षण में इलाके में मादक पदार्थों की बिक्री धड़ल्ले से की जा रही है। घटना के आरोपी भी इसमें शामिल हैं लेकिन पुलिस कार्रवाई के बजाय इनको संरक्षण दे रही है। इस पर उन्होंने कहा कि यदि पीड़ित परिवार के साथ न्याय नहीं हुआ और मादक पदार्थों की बिक्री पर रोक नहीं लगा तो कार्यकर्ताओं के साथ प्रदेश की युवक की मौत पर चेराकेपुरा जाकर परिजनों से मिले पूर्व मंत्री ने यह भी बताया कि अगर कार्रवाई नहीं होती है तो राजधानी में धरना प्रदर्शन किया जाएगा।बता दें कि पिछले दिनों घर के सामने स्थित गली में तेज बाइक लेकर जाने का विरोध करने के अगले दिन दबंग युवकों ने गिरोह के साथ घर पर जाकर पुरुष व महिला, परिवार व अन्य लोगों पर प्राणघातक हमला किया था। इसमें गंभीर रूप से घायल युवक रविचंद्र मौर्य की इलाज के दौरान मेदांता हॉस्पिटल लखनऊ में मौत हो गई ।घटना की जानकारी होने पर पूर्व मंत्री, व अपनी जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्या गांव में पहुंचकर पीड़ित परिवार से मिले और शोक संवेदना व्यक्त की। साथ ही उनको न्याय दिलाने की बात कही। उन्होंने जिले के पुलिस उच्चाधिकारि से फोन पर बात कर कड़ी कार्रवाई करने और पीड़ित परिवार को सुरक्षा प्रदान करने को कहा। इस दौरान पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रामराज पटेल, डॉ आरके मौर्या, पवन मौर्या, चेतनरायन मौर्या, शैलेंद्र मौर्या, राजकुमार मौर्या,
इंदल रंगबहादुर मौर्या, अजय आदि रहे।