
राजकीय महाविद्यालय चुनार में विविध कार्यक्रमों का आयोजन स्वतंत्रता संग्राम सेनानी विश्राम सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, चुनार, मीरजापुर में इनोवेशन इंस्टीट्यूशन काउंसिल (आई० आई० सी०) एवं आई० क्यू० ए० सी० के संयुक्त तत्वावधान में विज्ञान संकाय द्वारा “ईनोवेटिव टेक्नीक्स इन साइंस” विषयक सात दिवसीय कार्यशाला के द्वितीय दिवस का आयोजन आज दिनांक 28 जनवरी 2026 को किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो० (डॉ०) माधवी शुक्ला, मुख्य अतिथि प्रो० वेंकटेश्वर तिवारी एवं आई०क्यू०ए०सी० कॉर्डिनेटर डॉ० चंदन साहू के द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया। प्राचार्य प्रो० (डॉ०) माधवी शुक्ला ने कहा कि गणित विषय विद्यार्थियों में तार्किक चिंतन, विश्लेषणात्मक क्षमता एवं वैज्ञानिक दृष्टिकोण के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। कार्यशाला के द्वितीय दिवस का आयोजन गणित विभाग द्वारा किया गया। इस अवसर पर आयोजित विशेष व्याख्यान का विषय “ज्योमेट्री थ्रू द एजिस: ए मॉडर्न पर्सपेक्टिव” रहा।
मुख्य वक्ता के रूप में प्रो० बंकेश्वर तिवारी, प्रोफेसर, डिपार्टमेंट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी, सेंटर फॉर इंटरडिसिप्लिनरी मैथेमैटिकल साइंसेज, बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, वाराणसी उपस्थित रहे। उन्होंने अपने व्याख्यान में प्राचीन काल से आधुनिक युग तक ज्यामिति के विकास, उसके विविध आयामों तथा आधुनिक विज्ञान, तकनीक एवं अनुसंधान में इसके अनुप्रयोगों पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला तथा विद्यार्थियों को नवाचार एवं अनुसंधान के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का संचालन शालिनी यादव और मोहम्मद फैयाज ने किया, आई०आई०सी० प्रेसिडेंट डॉ० सत्येन्द्र कुमार ने अतिथि स्वागत एवं परिचय संयोजक डॉ० गुरु प्रसाद सिंह द्वारा धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया गया। इसी क्रम में अर्थशास्त्र विभाग, वाणिज्य विभाग एवं सेबी के संयुक्त तत्वावधान में “फाइनेंसियल लिटरेसी एंड इन्वेस्टमेंट मैनेजमेंट” विषयक विशेष व्याख्यान आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो०(डॉ०) माधवी शुक्ला एवं विशिष्ट वक्ता द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया गया। कार्यक्रम के विशिष्ट वक्ता का स्वागत डॉ० मंजुला शुक्ला द्वारा उत्तरीय एवं पौधा देकर किया गया। इसके पश्चात डॉ० अमित कुमार यादव ने आज के विशेष व्याख्यान के विषय का संक्षिप्त विवरण व स्वागत भाषण दिया। अध्यक्षीय उद्बोधन में प्राचार्य प्रो० (डॉ०) माधवी शुक्ला ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन महाविद्यालय के सभी विषय के छात्र-छात्राओं के लिए विशेष लाभकारी है। ये उन्हें निजी स्तर पर वित्त नियंत्रण, वित्त प्रबंधन एवं निवेश बाज़ार में प्रतिभागिता की ओर आकर्षित एवं अग्रसर करेगा। इस अवसर पर विशेष वक्ता के रूप में डॉ० आशा राम त्रिपाठी, प्रोफेसर, पूर्व विभागाध्यक्ष एवं अधिष्ठाता, वाणिज्य संकाय, बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, वाराणसी रहे। उन्होंने अपने व्याख्यान में निवेश की बुनियादी बातें, निवेश के प्रकार, म्यूच्यूअल फण्ड की जानकारी, टैक्स और फाइनेंसियल प्लानिंग, फाइनेंसियल फ्रॉड से बचाव आदि विषयों पर व्याख्यान दिया। आज के विशेष व्याख्यान के संयोजक डॉ० शेफालिका राय एवं डॉ० मंजुला शुक्ला एवं सह-संयोजक डॉ० चन्दन कुमार द्विवेदी एवं डॉ० अमित कुमार यादव रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ० चन्दन कुमार द्विवेदी और धन्यवाद ज्ञापन डॉ० शेफालिका राय द्वारा किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र–छात्राओं ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की। इस अवसर डॉ रजनीश, डॉ भास्कर प्रसाद द्विवेदी, डॉ संकठा प्रसाद सोनकर, डॉ मनोज कुमार प्रजापति, डॉ दीप नारायण, डॉ अवधेश सिंह यादव, डॉ नलिनी सिंह, डॉ रीता मिश्रा, डॉ अदिति सिंह, डॉ रमेश चंद्र, डॉ० विद्या सिंह, डॉ० गुरुप्रसाद सिंह, डॉ० अरविंद कुमार, डॉ० विद्या सिंह, डॉ० शिखा तिवारी डॉ० दीपक कुमार सिंह सहित समस्त प्राध्यापक /प्राध्यापिकाएँ एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी श्री धरमचंद्र यादव, श्री धर्मेंद्र, डॉ० रामानंद पुजारी, श्री कमलेश शुक्ला, श्री रामकेश सोनकर, उपस्थित रहे।